अवधेश सिंह यादव ब्यूरो मंडल बरेली दैनिक अमर स्तंभ
बरेली: सिरौली पुलिस ने ग्राम धनौरा गौरी में हुए हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मृतक उसकी पुत्री पर गलत निगाह रखता था इसीलिए उसको ऐसा कदम उठाना पड़ा। बता दें कि बीती आठ मार्च को ओमकारपुरी पुत्र गेदांपुरी निवासी ग्राम धनौरा गौरी थाना सिरौली बरेली ने अपने पुत्र सौरभ पुरी उम्र 25 वर्ष के लापता होने को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने पुलिस बताया था कि 7 मार्च की शाम को उसका पुत्र सौरभ पुरी घर से खेत पर गया था। 13 मार्च को धनौरा गौरी गांव के बाहर गेहूं के खेत मे गुमशुदा सौरभ पुरी का क्षत-विक्षत अवस्था में शव पड़ा मिला था।इस सम्बन्ध में पुलिस ने पंजीकृत गुमशुदगी को धारा 302, 201 आईपीसी बनाम अज्ञात में तरमीम किया था। पूछताछ के दौरान तेजपुरी पुत्र पन्नुपुरी निवासी ग्राम धनौरा गौरी थाना सिरौली जनपद बरेली का नाम प्रकाश में आया था। 19 मार्च को सिरोली पुलिस ने विशनपुरी चौराहे से सुबह 05.05 बजे तेजपुरी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म को कबूल किया और उसकी निशान देही पर पुलिस ने हत्या मे प्रयुक्त आला कत्ल फावड़ा, मृतक सौरभ पुरी का मोबाइल, मफलर व लाठी व अभियुक्त द्वारा घटना के समय पहना गया लोवर बरामद हुआ। आरोपी तेजपुरी ने पूछने पर बताया कि मृतक सौरभ उसकी पुत्री पर बुरी नियत रखता था। उसने सौरभ पुरी को कई बार समझाया परन्तु वह नहीं माना। बीती 7 मार्च को होली के दिन सौरभ पुरी अपने खेत पर गया था। वह भी उसके साथ–साथ खेत पर गया। उसके साथ बैठकर ध्रूमपान किया तथा बाद में शराब भी पिलवाई। जब सौरभ को नशा हो गया तो सौरभ और तेजपुरी के मध्य गाली-गलौच हुई। इसी बीच तेजपुरी ने आवेश मे आकर अपने ट्यूबवैल के अन्दर उसका गला दबा दिया। उसके बाद उसकी लाश को उठाकर अरविन्द पाण्डेय के गेहूँ के खेत मे डालकर उसकी फावडे से गर्दन काट दी तथा सर पर फावडा मारकर सर फोड दिया। उसके बाद उसने सौरभ की सर कटी लाश को मफलर डालकर खींचकर राजाराम श्रीवास्तव के गेहूं के खेत मे डाल दिया