पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (दैनिक अमर स्तम्भ) / अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति कानपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह को संयुक्त रूप से सहयोगी संगठनो के साथ उत्साह पूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य मुद्दे रहे आपसी सद्भाव एवं समानता के लिए एकजुट संघर्ष। कार्यक्रम की शुरुआत संगठन की संरक्षक शमीम बेगम द्वारा झंडारोहण करके की गयी।मुख्य वक्ता संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद सुभाषिनी अली सहगल ने वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह सरकार देश को खुलेआम पूंजी पतियों के हाथ बेचने का काम कर रही है संविधान की जगह मनुवाद को जनता के ऊपर थोपने का काम किया जा रहा है।हम धर्म निरपेक्षता, एकता और लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपने संकल्प को दोहराते हुए घृणा की राजनीति के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ते रहेंगे।इस कार्यक्रम का संचालन नीलम तिवारी ने किया जिला मंत्री सुधासिंह ने आये हुए सभी अतिथ गण एवं महिलाओं का स्वागत भाषण द्वारा किया प्रदेश सचिव सीमा कटियार ने महिला दिवस पर विस्तार से बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रजिया नकवी ने की।इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से डी वाई एफ आई, एस एफ आई, सीटू,जनवादी लेखक संघ, आदि के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।