पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / शिक्षकों के हित की लड़ाई लड़ने वाले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष बाबा हरिश्चंद्र दीक्षित ने वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि शिक्षा भवन बनाए सरकार शिक्षा विभाग के सभी कार्यालय एक जगह एकत्रित हो यह मांग 9 फरवरी को कानपुर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई तत्काल कानपुर मंडल आयुक्त ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को इस संबंध में निर्देश दिया जिस पर जेडी कार्यालय से शासन में पत्र एवं मंडलायुक्त को 3 करोड़ का बजट की मांग की! उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष हरीश चंद दीक्षित का कहना है कि यदि 31 मार्च से पहले बजट मिल जाता है तो शिक्षा भवन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा 31 मार्च तक अगर नहीं हुआ तो बजट लंबित हो जाएगा हमारी मांगे रुक जाएंगी! इसलिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ यह मांग करती है कि सरकार जल्द से जल्द बजट पास करके शिक्षा भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ करें!