पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / एनपीएस के विरोध में अटेवा के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर अटेवा कानपुर ने भी मनाया काला दिवस। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों जैसे राजकीय नर्सेज संघ, फार्मासिस्ट, उद्योग निदेशालय, सेवायोजन कार्यालय, सेल टैक्स, आईटीआई, उच्चतर शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा व बेसिक शिक्षा विभाग के हजारों कर्मचारियों ने अपने अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए एनपीएस के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। जिला अध्यक्ष नीरज तिवारी ने जानकारी दी कि आगामी 16 अप्रैल को पूरे देश में पेंशन संवैधानिक मार्च निकाला जाएगा व 1 जून से पूरे देश में एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु जी के नेतृत्व में पेंशन रथ यात्रा निकाली जाएगी। 1 से 9 अगस्त के बीच में पूरे देश में जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर NPS के खिलाफ विरोध दर्ज कराया जाएगा। इसके उपरांत भी सरकार ने हमारी बात नहीं सुनी तो 1 अक्टूबर को दिल्ली में विशाल पेंशन शंखनाद रैली कर सरकार से OPS बहाली की मांग पूरे देश का कर्मचारी NMOPS के बैनर तले करेगा।