मुकेश कुमार
कानपुर (अमर स्तम्भ) / आपको बता दें कि बिना रजिस्ट्रेशन के चोरी चुपके कई दिनों से कल्याणपुर में ग्लोबल पैथ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर और बालाजी डायग्नोस्टिक सेंटर जो कि स्वास्थ्य विभाग को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं साथ ही जब सीएमओ साहब ने फोन द्वारा संवाददाता को बताया कि यह अवैध पैथोलॉजी बिना रजिस्ट्रेशन के धड़ल्ले से चल रही लोगों के खून निकाले जा रहे हैं यहां तक कि घर से भी खून निकालने की सुविधा बता रहे हैं संचालक सीएमओ डॉ रंजन साहब ने बताया कि पैथोलॉजी से संबंधित मामले एसीएमओ आरएन सिंह को देखने को दिया गया है आप के माध्यम से मेरे संज्ञान में आया है उनके सभी कागज टीम भेजकर चेक कराए जाएंगे। साथ ही आप को बता दे कि दम तोड़ रही कल्याणपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था घर से खून ले जाने की दे है सुविधा। बिना रजिस्ट्रेशन के धड़ल्ले से चला रहे हैं डायग्नोस्टिक सेंटर।संचालकों के हौसले है बुलंद। मामला संज्ञान में आने के बाद सीएमओ साहब करेंगे कठोर कार्रवाई।