मो.फारुक संवाददाता।
पुरवा/उन्नाव(दैनिक अमर स्तम्भ)
पुरवा उन्नाव। खेतों के ऊपर से निकली हाई टेशन लाइन से निकली चिंगारियों ने 15 विसुवा खड़ी गेहूं की फसल स्वाहा हो गयी। वहीं ग्रामीणों ने पास स्थित गढ्ढे में पानी भरा हुआ था जहां आग पर काबू पाया। क्षेत्र के कटांव गांव निवासी रमेश के खेत में आग की लपटों को देखकर मवेशी चरा रहे ग्रामीणों के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचकर आग को देखा जहां पास ही गढ्ढें में भरे पानी से किसी तरह आग को काबू करके बुझाया। किसान रमेश के खेत में खड़ी गेंहूं की फसल जलकर खाक हो गयी। ग्रामीणो का कहना कि आग लगने पर बिजली पावर हाऊस में फोन करके बिजली आपूर्ति बंद कराई गई। वहीं फायर बिग्रेड को सूचना मिली लेकिन घंटों बाद भी मौके पर नहीं पहुंची। और आग लगने की सूचना पर तहसीलदार अमृतलाल ने क्षेत्रीय लेखपाल अखिलेश पटेल को नुकसान के आकलन के लिए मौके पर भेजा। जहां तहसीलदार अमृतलाल ने बताया कि लेखपाल को नुकसान का आकलन करने के लिए भेजा गया है।