शेर सिंह धाकड़ जैसा नाम वैसा काम सड़क का किया निर्माण कार्य प्रारम्भ।
जे पी शर्मा / स्थानीय संपादक , दैनिक अमर स्तम्भ
जयपुर राजस्थान।विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के कालवाड़ रोड बाईपास पुलिया के पास रोड जो वर्षों से टूटी हुई थी,जिसका निर्माण कार्य जयपुर सांसद ,महापौर और स्थानिय पार्षद शेर सिंह धाकड़ के अथक प्रयासों से शुरू हुआ। सी सी रोड का शुभारंभ पार्षद शेर सिंह धाकड़ ने किया। स्थानीय निवासी बच्चू सिंह ने बताया कि बरसात के समय कालवाड़ पुलिया के पास लगभग 500 मीटर तक रोड एक बड़े तालाब के रूप में तब्दील हो जाती थी या यों कहें रोड़ नदी बन जाती थी जहाँ दुपहिया वाहनों का निकलना तो मुश्किल था ही चार पहिया वाहनों के भी अंदर पानी प्रवेश कर जाता था तथा गन्तव्य स्थान पर भी समय से नहीं पहुँच पाते थे। जिसके कारण क्षेत्र वासियों का जीना दूभर हो चुका था।साथ ही व्यापारियों का व्यापार भी चौपट होता था। इसके लिये स्थानीय पार्षद धाकड़ पिछले एक वर्ष से रोड को बनवाने के लिये दिन रात प्रयास कर रहे थे, आखिर में सफलता मिली और सांसद, महापौर के सहयोग से जेडीए द्वारा स्वीकृत करवाकर रोड का निर्माण कार्य शुरू करवाया। इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोग जिनमें मुख्यरूप से महेंद्र शर्मा ,सूरज यादव, राजेंद्र शर्मा, हरिनारायण कुमावत, राज सिंह तंवर, लक्ष्मीनारायण, रमेश भारद्वाज, महेंद्र शर्मा तथा व्यापार मंडल के जय सिंह यादव, कैलाश यादव ,शंकर जाट ,संग्राम सिंह ,मनोहर चौधरी, विजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, संग्राम सिंह आदि उपस्थित रहे तथा पार्षद शेर सिंह धाकड़ का माला पहनाकर स्वागत किया और सांसद तथा महापौर को धन्यवाद देते हुए खुशी जाहिर की व आभर व्यक्त किया।