मनोज सिंह/ जिला ब्यूरो
टीकमगढ़ मध्यप्रदेश में यादव समाज को विकास की मुख्य धारा में प्रभावी ढंग से जोड़ने उनके उत्थान एवं कल्याण के लिये यादव कल्याण बोर्ड के गठित करने क्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं – अधिकारिता मंत्री डॉ ० वीरेन्द्र कुमार ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है । उक्त जानकारी प्रेस को देते हुए भाजपा नेता विकास यादव ने बताया कि विगत दिवस यादव समाज के प्रमुख लोगों द्वारा टीकमगढ़ प्रवास पर आये केन्द्रीयमंत्री डॉ ० वीरेन्द्र कुमार को उनके निवास पर पहुँच कर ज्ञापन सौंपा गया था जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए केन्द्रीयमंत्री डॉ . वीरेन्द्र कुमार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है । ज्ञापन में श्री यादव ने केन्द्रीयमंत्री डॉ ० वीरेन्द्र कुमार को बताया कि मध्यप्रदेश में यादव समाज बहुत बड़ी संख्या में निवास करता है । प्रदेश के भिण्ड , मुरैना , दतिया , निवाड़ी , टीकमगढ़ , छतरपुर , पन्ना , सागर , सतना , रीवा , सीधी सिंगरौली एवं अशोकनगर सहित 13 ऐसे जिले हैं जो यादव बाहुल्य प्रदेश उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हैं इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी यादव समाज बहुत बड़ी संख्या में निवासरत है और यह सभी लोग अन्य प्रदेशों में अलग – अलग क्षेत्रीय पार्टियों से जुड़े हुये हैं , किन्तु मध्यप्रदेश में इस समाज पर कांग्रेस पार्टी का अत्यधिक प्रभाव है । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में चल रही भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों से प्रभावित होकर इनका जुड़ाव अब भाजपा की ओर होता जा रहा है । श्री यादव ने माँग की है कि यादव समाज को विकास की मुख्य धारा में प्रभावी ढंग से जोड़ने इनके उत्थान एवं कल्याण के लिये यादव कल्याण बोर्ड का गठन करने की आवश्यकता है । गौरतलब है कि 15 दिन के भीतर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा स्वर्ण कला , रजक कल्याण , तेलघानी और विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड बनाने के आदेश जारी किये जा चुके हैं । ज्ञापन के दौरान अखिल भारतीय युवा यादव महासभा के जिलाध्यक्ष कमलेश यादव , भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष , दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।