एम.सी.बी. जिले में प्लेसमेंट कर्मचारियों के द्वारा आज दूसरे दिन भी लगातार अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में प्लेसमेंट कर्मचारी मौजूद रहे।
मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर छत्तीसगढ़ के 14 नगर पालिका निगम 43 नगरपालिका व 113 नगर पंचायतों के कुल 170 नगरीय निकायों में प्लेसमेंट कर्मचारियों का संगठन है। जिसके तहत जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में सैंकड़ों की तादाद में अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। और जमकर नारे लगा रहे हैं अपनी तीन सूत्रीय मांगो मैं कहा कि सभी नगरीय निकायों से प्लेसमेंट ठेका प्रथा को समाप्त कर प्लेसमेंट कर्मचारियों को नगरीय निकायों में समायोजन किया जाये व नियमित वेतन भुगतान किया जाये वही नगरीय निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को नियमित किया जाए तथा नियमितीकरण तक 62 वर्ष तक नौकरी दिया जावे व अपनी तीसरी मांगों में कहा कि नगरीय निकायों में कार्यरत किसी भी प्लेसमेंट कर्मी को सेवा से पृथक ना किया जावे। हमारे सभी सफाई कर्मचारी बहुत दिनों से इंतजार कर रहे हैं इन लोगों की बार-बार यही मांग रही है और इन लोगों की मांग जायज है और इनके बिना हम अधूरे हैं हर नगरीय निकाय में इनका एक बहुत बड़ा भूमिका रहता है इनकी बड़ी जिम्मेदारी है। जिसको लेकर के आज दूसरे दिन प्लेसमेंट कर्मचारी बड़ी संख्या में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं वही हमारी मांगे जल्द पूरी नहीं हुई तो प्रदेश संगठन के आव्हान पर आगे उग्र आंदोलन किया जायेगा।
उपकार केशरवानी जिला प्रमुख एमसीबी/कोरिया