■ विद्यालय के चेयरमेन शिवप्रसाद यादव ने प्रतियोगी छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया
घनश्याम सिंह
समाचार संपादक
दैनिक अमर स्तम्भ
ब्यूरो औरैया
जनपद की सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्था ज्ञान स्थली एकेडमी बिधूना में बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगितायें जैसे कार्टून बनाना, प्राकृतिक दृश्य व रेखा चित्र आदि कराई गई, जिसमें बच्चों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया व अपनी कला का प्रदर्शन किया ।
प्रतियोगिता का प्रारम्भ मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसमें कक्षा एल0के0जी0 से कक्षा 2 तक के छात्र व छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के कार्टून बनाये व उनका प्रदर्शन किया। कक्षा 3 से 5 तक के छात्र व छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक दृश्यांे की आकृतियां बनाकर उनका प्रदर्षन किया तथा कक्षा 6 से 8 तक के छात्र व छात्राओं ने चार्ट पर श्लोगन का चित्र बनाकर प्रस्तुत किया तथा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं ने विद्यालय के विभिन्न क्रिया कलापों के आकर्षक चित्र बनाये । इस दौरान विद्यालय के चेयरमेन शिवप्रसाद यादव द्वारा प्रतियोगी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये गए व उनका सम्मान किया। विद्यालय चेयर मैन शिवप्रसाद यादव द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ खेलकूद, वाद-विवाद, निबन्ध,चित्रकला जैसी प्रतियोगितायें किये जाने को जरूरी बताकर कार्यक्रम का समापन किया गया।