सेहरामऊ दक्षिणी में ग्राम समाज भूमि की जांच शुरू भू-माफियाओं के उड़े होश

सेहरामऊ दक्षिणी में ग्राम समाज भूमि की जांच शुरू भू-माफियाओं के उड़े होश

7 दिवस के अंदर खाली नहीं हुई भूमि,भू-माफियाओं पर गिरेगी गाज

24 अप्रैल को लेखपाल द्वारा जारी किया गया था वैधानिक सूचना नोटिस

ब्यूरो-शाहजहांपुर
सेहरामऊ दक्षिणी(दैनिक अमर स्तम्भ)।शाहजहांपुर तहसील सदर के ग्राम पंचायत सेहरामऊ दक्षिणी में भू-माफियाओं द्वारा ग्राम समाज खाद के गड्ढों की भूमि पर अवैध कब्जा कर करोड़ों की सरकारी भूमि गबन का मामला सामने आया है।आपको बता दें कि ग्राम पंचायत सेहरामऊ दक्षिणी में मेन रोड तिराहा से पूर्व दिशा की ओर लगभग 300 मीटर मार्ग के दोनों और ग्राम समाज की भूमि जिसका गाटा संख्या नंबर 404 सहित अन्य गाटा नंबर मौजूद है। जिसमें पूर्व कई वर्षों से खाद के गड्ढों व ग्राम समाज कि भूमि पर गांव का कूड़ा-कचरा, गोबर ग्रामीणों द्वारा डाला जाता रहा है। जिसमें खाद के गड्ढों में सरकारी लेखपाल भवन भी बना है। लेकिन बीते कुछ वर्षों से कुछ भू-माफियाओं ने समस्त ग्राम पंचायत में ग्राम समाज की भूमि पर लाखों का अवैध काला कारोबार का साम्राज्य और अतिक्रमण कर रखा है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब भू-नक्शे की गाटा संख्या 404 छेत्रफल 0.162 हेक्टेयर में बिना पंजीकरण के आटा-चक्की,धान-चावल,तेल का अवैध कारखाना कुछ बाहुबलियों और सरकारी क्षेत्रीय राजस्व अधिकारी व उनके प्राइवेट हेल्पर के संरक्षण में पैसों के लालच में लगवा दिया गया था। जिसके अवैध तरीके से चलने पर हाई कंपन से पड़ोस में बने घर में दरारे आ गई। जिसका मकान मालिक ने कारखाने का विरोध किया और समाधान के लिए शाहजहांपुर जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री शिकायती पोर्टल आईजीआरएस के माध्यम से प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके स्वरूप मकान मालिक के घर का क्षेत्राधिकारीओं द्वारा भौतिक निरीक्षण करने पर मकान में दरारे पाई गई। तत्काल समस्या का समाधान करने के एवज में वर्तमान लेखपाल ने जांच के आधार पर वैधानिक सूचना का नामजद नोटिस निजामुद्दीन,बशीरुद्दीन,विजय राठौर,आसाराम कश्यप, धर्मेंद्र,सिराज,अनुसार,डब्लू,बबलू,शब्बीर व इमरान ग्राम वासियों को 24 अप्रैल को जारी कर दिया था। नोटिस में सात दिवस में घर दुकानों को अतिक्रमण कब्जा को खाली करने का आदेश किया गया है। आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ उ.प्र.रा.शा.2006 की धारा 67(1)व लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 2/3 के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।लेखपाल द्वारा 24 अप्रैल को जारी नोटिस मिलने के बाद भू-माफियाओं में खलबली मच गई दिन-रात अवैध संपत्ति को बचाने की कोशिश हर क़ीमत पर जारी है। लेकिन योगीराज में अवैध कब्जा साम्राज्य को बचाना नामुमकिन है। प्रशासन की गाज आज नहीं तो कल गिरेगी जरूर।अवैध साम्राज्य को बचाने में कुछ अधिकारियों के मिले होने की संभावना जताई जा रही है।

नोटिस मिलने पर क्या बोले भू-माफिया

भू-माफियाओं से बात करने के बाद प्राप्त जानकारी में भूमि को ग्राम निवासी रामगोपाल से खेत को खरीदा गया था। जिसका गाटा संख्या 403 है व ग्राम समाज खाद के गड्ढों की गाटा संख्या 404 है। लेकिन खेत मालिक ने अवैध कब्जा कर खरीदारों से झूठ बोल और भ्रम पैदा कर दोनों नंबर 403 व 404 को मिलाकर कुछ लोगों को सस्ते दामों में बेच दिया था। दाम कम होने पर भूमि को खरीद लिया था। धीरे-धीरे अवैध भूमि पर काला करो बाजार बढ़ता चला गया और आज वर्मातमन अतिक्रमण इतना है कि मार्ग से निकलना मुश्किल है। आज जब राजस्व द्वारा जांच का विषय बनी ग्राम समाज की भूमि पर हो रही कानूनी कार्रवाई को लेकर भू-माफियाओं ने तिराहे पर रोड के दोनों तरफ निष्पक्ष जांच होने की बात कही है। जिसमें तिराहा रोड उत्तर दिशा से पूर्व दिशा में रिलायंस टावर तक और पॉलीक्लिनिक, जनता स्कूल के पीछे होते हुए मुस्लिम कब्रिस्तान तक जांच की मांग बात की है।

निष्पक्ष होनी चाहिए समस्त ग्राम समाज भूमि की जांच

ग्राम पंचायत सेहरामऊ दक्षिणी में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध घर दुकानें बनाने का कार्य प्रगति पर चल रहा है। धीरे-धीरे भू माफियाओं द्वारा ग्राम समाज भूमि के समस्त प्राचीन तालाब,सड़कों के किनारे पड़ी ग्राम समाज की भूमि भी शामिल है। निरंतर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय में गांव को सौंद्रीकरण हेतु भूमि मिलना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। लेकिन प्रशासन अभी तक इस पर ध्यान नहीं दे रहा।

क्या बोले लेखपाल और कोतवाल साहब

वर्तमान लेखपाल सीताराम पटेल से प्राप्त जानकारी में ग्राम समाज की भूमि जिसकी रोड से चौडाई 20 मीटर बताते हुए खाद के गड्ढों में बनी समस्त बिल्डिंग को अवैध बताया गया एवं स्वयं लेखपाल द्वारा विधिवत जांच प्रशासन को सौंपी जाएगी। जिसके आधार भू-माफियाओं पर उ.प्र.रा.शा.2006 की धारा 67(1)व लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 2/3 के अंतर्गत जुर्माना लगाते हुए ग्राम समाज की भूमि को कबजा मुक्त कर कठोर कानूनी कार्यवाही कि जाएगी।भाई दूसरी तरफ अवैध दुकानों के सामने बालू, मौरंग,बजरी के अवैध अतिक्रमण से राहगीरों को परेशानी के आधार पर थाना सेहरामऊ दक्षिणी के इंक्पेक्टर आर बी. सिंह ने बताया कि ग्राम वासियों और राहगीरों का पूरा ध्यान रखते हुए अतिक्रमण को तत्काल हटाए जाने के निर्देश जारी किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने चौकीदारों को कंबल वितरण किया

अवधेश सिंह मंडल प्रभारी बरेली अलीगंज -----थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने ठंड अधिक पढ़ने से थाने में चौकीदारों को गर्म...

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

Related Articles

थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने चौकीदारों को कंबल वितरण किया

अवधेश सिंह मंडल प्रभारी बरेली अलीगंज -----थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने ठंड अधिक पढ़ने से थाने में चौकीदारों को गर्म...

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...