तीन नगर पंचायत समेत नगर पालिका परिषद गठन के लिए पड़े मत

शाम 5 बजे तक जिले में 56.15 प्रतिशत हुआ मतदान
नगर पालिका समेत तीन नगर पंचायतों में मतदान संपन्न
तल्ख मौसम के बावजूद जमकर बरसे वोट
संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर रहे सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध

रिपोर्ट। राजेश कुमार के साथ ओमप्रकाश यादव

ललितपुर। सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंधों के बीच गुरूवार को जिले की तीन नगर पंचायतों समेत नगर पालिका परिषद के सभी 26 वार्डों में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया है। जिले में तीनों नगर पंचायत व नगर पालिका परिषद के लिए अपराह्न 5 बजे तक 56.15 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम छह बजे तक मतदान जारी था। शाम 5 बजे तक नगर पंचायत तालबेहट में 70 प्रतिशत, नगर पंचायत महरौनी में 64.11 प्रतिशत और नगर पंचायत पाली में सर्वाधिक 76.49 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ।
व्यापक चुनावी प्रबंध एवं अभूतपूर्व सुरक्षा बंदोबस्तों के बीच निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया आज सुबह 7 बजे से प्रारम्भ हुई। नगर पालिका परिषद ललितपुर के अलावा नगर पंचायत महरौनी, नगर पंचायत पाली व नगर पंचायत तालबेहट में मतदान प्रक्रिया निर्वाध गति से सम्पन्न कराने के लिए पूरा प्रशासनिक अमला व्यवस्थाओं में जुटा रहा। सुबह मौसम सर्द-गर्म दोनों ही रूप में रहा, जिसके चलते मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया। जैसे-जैसे सूरज की तपिश बढ़ती गई वैसे-वैसे मतदान में तेजी आती गयी। अपराह्न 3 बजे तक नगर पालिका परिषद ललितपुर 45.45 प्रतिशत, नगर पंचायत महरौनी 54.18 प्रतिशत, नगर पंचायत तालबेहट 56.00 प्रतिशत और नगर पंचायत पाली 62.52 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ था। शाम 5 बजे तक नगर पालिका परिषद ललितपुर में 56.15 प्रतिशत, नगर पंचायत तालबेहट में 70 प्रतिशत, नगर पंचायत महरौनी में 64.11 प्रतिशत व नगर पंचायत पाली में सर्वाधिक 76.49 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान की इस स्थिति को देखकर राजनैतिक विशलेषकों के आंकड़ों में भारी उलटफेर होने की उम्मीद जतायी जा रही है।
सुबह 7 बजे से ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी। नगरीय क्षेत्र के आमतौर पर सभी बूथों पर मतदाताओं की भीड़ उमडऩा शुरू हो गई थी, लेकिन कुछ ही देर बाद बढ़ती-घटती रही। कभी कम तो कभी भारी संख्या में मतदाता मतदान के लिए पहुंचते रहे। इसके अतिरिक्त पर्याप्त मतदान केन्द्रो पर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। नगर पालिका परिषद ललितपुर के अलावा नगर पंचायत महरौनी, तालबेहट व पाली के संवेदन व अति संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित कर लिये गये थे तथा सभी जगह मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्ती देखी गयी। मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रेक्षक डा.सेन्थियल पाण्डियन सी. आयुक्त आबकारी प्रयागराज, जिलाधिकारी आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, सीओ इमरान अहमद सहित सभी परगनाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व पर्यवेक्षक पुलिस बल के साथ मतदान केन्द्रों का निरंतर भ्रमण करते रहे। वैसे भी सुरक्षा के ऐसे इंतजाम किये गये थे कि बिना इजाजत के परिन्दा भी मतदान केन्द्रों पर पर नहीं मार सका। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में बाहरी जनपदों की तैनाती की गयी थी। सभी मतदान केन्द्रों पर पुलिस सुरक्षा बल के जवान पूरी तरह से मुस्तैद रहे तथा मतदान केन्द्रों के आस-पास समर्थकों व मतदाताओं की भीड़ जमा नहीं होने दी गई। वैसे भी सुरक्षा के कड़े इंतजामों को देखकर खुरापाती तत्वों के हौंसले पस्त पड़े दिखायी दिए तथा नगर में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गयी। मतदान को लेकर नगर को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया था। इसके अलावा मार्ग पर जगह-जगह वाहनों की जांच की जा रही थी।
कुछ इस प्रकार रहा प्रतिशत का आंकड़ा
सुबह शुरू हुयी मतदान प्रक्रिया के दौरान सुबह 9 बजे पहला रूझान आ गया था, जिसमें नगर पालिका परिषद के कुल मतदाताओं 130908 में से 9 बजे तक 14399 मत पड़े और 11 प्रतिशत मतदान हुआ था। नगर पंचायत तालबेहट में कुल मतदाता 12323 में सुबह 9 बजे तक 8971 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 7.28 रहा। नगर पंचायत महरौनी में कुल मतदाता 13971 के सापेक्ष 9 बजे तक 1816 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 13 रहा। नगर पंचायत पाली में कुल मतदाता 8070 के सापेक्ष 9 बजे तक 1160 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 14.38 रहा। कुल मतदाताओं में 165272 के सापेक्ष 9 बजे तक 26346 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 11.41 रहा। सुबह 11 बजे तक नगर पालिका परिषद के कुल मतदाताओं 130908 में 32213 मत पड़े और 24.61 प्रतिशत मतदान हुआ था। नगर पंचायत तालबेहट में कुल मतदाता 12323 में 3154 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 25.59 रहा। नगर पंचायत महरौनी में कुल मतदाता 13971 के सापेक्ष 3073 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 22 रहा। नगर पंचायत पाली में कुल मतदाता 8070 के सापेक्ष 2663 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 33 रहा। कुल मतदाताओं में 165272 के सापेक्ष 41103 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 24.87 रहा। अपराह्न 1 बजे तक नगर पालिका परिषद के कुल मतदाताओं 130908 में 47842 मत पड़े और 36.55 प्रतिशत मतदान हुआ था। नगर पंचायत तालबेहट में कुल मतदाता 12323 में 5422 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 44 रहा। नगर पंचायत महरौनी में कुल मतदाता 13971 के सापेक्ष 5687 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 40.71 रहा। नगर पंचायत पाली में कुल मतदाता 8070 के सापेक्ष 4158 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 51.52 रहा। कुल मतदाताओं में 165272 के सापेक्ष 63109 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 38.18 रहा। अपराह्न 3 बजे तक नगर पालिका परिषद के कुल मतदाताओं 130908 में 59497 मत पड़े और 45.45 प्रतिशत मतदान हुआ था। नगर पंचायत तालबेहट में कुल मतदाता 12323 में 6901 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 56.00 रहा। नगर पंचायत महरौनी में कुल मतदाता 13971 के सापेक्ष 7569 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 54.18 रहा। नगर पंचायत पाली में कुल मतदाता 8070 के सापेक्ष 5045 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 62.52 रहा। कुल मतदाताओं में 165272 के सापेक्ष 79012 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 47.81 रहा। शाम 5 बजे तक नगर पालिका परिषद के कुल मतदाताओं 130908 में 69048 मत पड़े और 52.75 प्रतिशत मतदान हुआ था। नगर पंचायत तालबेहट में कुल मतदाता 12323 में 8626 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 70 रहा। नगर पंचायत महरौनी में कुल मतदाता 13971 के सापेक्ष 8957 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 64.11 रहा। नगर पंचायत पाली में कुल मतदाता 8070 के सापेक्ष 6173 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 76.49 रहा। कुल मतदाताओं में 165272 के सापेक्ष 92804 मत पड़े, जिनका प्रतिशत 56.15 रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...