जिला अध्यक्ष देवेंद्र भारतीय ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतियों पर डाला प्रकाश।
मयंक शुक्ला (ब्यूरो चीफ)
बांदा (अमर स्तम्भ) / वीरांगना झलकारी बाई जागृति मिशन चित्रकूट धाम मंडल बांदा के तत्वाधान में आयोजित पूर्व में रहे जागृति मिशन के संरक्षक ब्रह्मलीन श्रद्धये पैसुनी राम भारतीय जी की 67 वी जयंती समारोह मंडली कार्यालय शंकर नगर मोहल्ले के कमला भवन सभागार में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सर्वप्रथम जागृति मिशन की संरक्षिका श्रीमती कमला देवी कुटार ने पैसुनी राम भारतीय के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात जागृति मिशन के जिलाध्यक्ष देवेंद्र भारतीय ने पैसुनी राम भारतीय के जीवन में प्रकाश डालते हुए बताया कि भारतीय जी का जन्म 4 मई 1956 को जनपद बांदा की नरैनी तहसील के ग्राम रिसौरा में हुआ था तथा अपने पूरे जीवन काल में सामाजिक सेवा कार्य निरंतर करते हुए गरीब असहाय लोगों की मदद करने का काम करते हुये बेसिक शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य पद से 31 मार्च 2019 को सेवानिवृत्त हुये जयंती समारोह में योगेंद्र कुमार कोटार्य एडवोकेट, रामकृष्ण सहायक अध्यापक, धीरेंद्र नाथ, प्रतिभा भारती, उमा भारती, रश्मि भारती, आरती देवी, वंदना देवी, सुमन देवी, कमलेश कुमारी, ज्ञानेंद्र कुमार, को अशोक कुमार, सत्य प्रकाश, रीतू देवी, सूर्य प्रकाश भारतीय, भानु प्रताप भारतीय, राधा आदि मिशन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे!