मयंक शुक्ला (ब्यूरो चीफ)
बांदा (अमर स्तम्भ) / हाथी, साइकिल और हाथ के पंजे में बैठकर लक्ष्मी नहीं आती। कमल के फूल पर बैठकर लक्ष्मी आती है। गरीबों का बैंक में खाता खोलकर उन्हें पक्का मकान, शौचालय, बिजली, गैस कनेक्शन और आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज देने का काम केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने किया है।
उक्त विचार जिले के प्रभारी मंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार को तिन्दवारी कस्बे में भाजपा द्वारा आयोजित प्रबुद्घ वर्ग सम्मेलन में व्यक्त करते हुए आगे कहा कि बुंदेलखंड के हर घर में नल के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति के गले तक पानी पहुंचाने का भागीरथी कार्य भाजपा की मोदी और योगी सरकार कर रही है। अब हमारा लक्ष्य बुंदेलखंड के प्रत्येक खेत तक पानी पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि पहले कांवड़ यात्रा बंद कर दी जाती थी। लेकिन आज उसी कावड़ यात्रा का स्वागत हेलीकॉप्टर से फूल बसाकर किया जाता है। वहीं सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर चलकर समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। घर-घर विकास पहुंचा कर आम जनता की आशाओं को पूरा करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने सम्मेलन में बड़ी संख्या में मौजूद प्रबुद्ध जनों से संवाद शैली में कहा कि नन्हे-मुन्ने बच्चों से गुटका नहीं मंगाओ, बूढ़े मां बाप की सेवा करो, पत्नी, मां, बेटी को डांटो नहीं और ना ही हाथ उठाओ, रिक्शा, ठेलिया और मजदूर, गरीबों को अपमानित ना करो उन्हें चाय- पानी जरूर पिलाओ तथा शाम को घर में दूध पी लेना बाकी कुछ ना पीना। यह पांच काम तुम कर लेना बाकी हम संभाल लेंगे। अगर आपने यह पांच काम कर लिए तो यह राज्य हंसता- खिलखिलाता रहेगा। और आप पूरी दुनिया में राज करोगे। आज जरूरतमंदों के साथ केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार खड़ी है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 15 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है वही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी तेल, शक्कर, दाल आदि का वितरण किया जा रहा है। केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार बना कर आप सभी ने डबल इंजन की सरकार बनाई है वैसे ही नगर निकाय में भी कमल खिला कर ट्रीबल इंजन की सरकार बनाने का संकल्प लें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके नगर का चौमुखी विकास करेंगे और इस कस्बे को मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित करेंगे। सम्मेलन को जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने संबोधित करते हुए नगर निकाय चुनाव में कमल खिलाने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा समाज के प्रत्येक वर्ग को बिना भेदभाव के विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है। सम्मेलन को बांदा चित्रकूट के पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा वर्तमान सांसद आरके सिंह पटेल बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी राज्यमंत्री रामकेश निषाद नगर पालिका भाजपा बांदा प्रत्याशी मालती बासु राम किशन गुप्ता बासु अंकित बाबू डॉ राम राज गुप्ता आनंद नगर अध्यक्ष भाजपा बांदा राजेश गुप्ता नगर महामंत्री संतोष राजपूत नगर मंत्री अनीता शुक्ला नगर मंत्री रंजना श्रीवास्तव आदि लोग बांदा के कार्यक्रम में उपस्थित रहे। ।सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल,भाजपा नेता बलराम सिंह कछवाह, रामकरण सिंह वचन, पूर्व जिला अध्यक्ष लवलेश सिंह, राकेश बाजपेई, भाजपा प्रत्याशी राज कुमारी गुप्ता तथा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने भी संबोधित किया। सम्मेलन का संचालन जिला महामंत्री तथा निकाय चुनाव के जिला संयोजक अखिलेश नाथ दीक्षित द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दूसरी पार्टियों पर लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की जिसमें पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि मनोज गुप्ता,रामबरन कोटार्य, चेयरमैन पद के पूर्व प्रत्याशी योगेश कोटार्य, ज्ञान बाबू कोटार्य, भोला कोटार्य, कुमारी आर्या गोस्वामी, बॉबी सिंह पटेल, भिडौरा प्रधान शिवनायक सिंह, पिपरहरी प्रधान सुरेंद्र सिंह छेद्दू, मुझ प्रधान रामस्वरूप सिंह पटेल, भाऊ राम श्रीवास कोटेदार तेरही माफी आदि प्रमुख हैं।
इस अवसर पर नगर निकाय के संयोजक रमेश चंद्र पांडे, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह, राजन तिवारी, ओंकार मिश्रा, सत्यनारायण द्विवेदी, ओम प्रकाश मिश्रा, विष्णु दत्त तिवारी, अटल बिहारी शुक्ला, सत्येंद्र प्रताप सिंह, अतुल दीक्षित, रजनीश द्विवेदी,मोहम्मद साबिर, सत्यदेव सिंह,आशिक अली, धुन्नू शाह, सुंदर सिंह परिहार, अमित कुशवाहा, सुधीर गर्ग, आनंद त्रिपाठी, अखिल पटेल, रामआसरे सिंह, शिवसागर द्विवेदी, व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल गुप्ता, दिनेश चंद्र गुप्ता, विनोद गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।