मयंक शुक्ला (ब्यूरो चीफ)
बांदा (अमर स्तम्भ) / नगर पालिका चुनाव की शुरुआत में जहां भाजपा और सपा में मुकाबला नजर आ रहा था वहीं भाजपा से वार्ड नंबर 3 गायत्री नगर के सभासद पद की प्रत्याशी श्रीमती चंदन साहू पत्नी राम बिहारी साहू की एंट्री के बाद पहले तो पूरा मुकाबला त्रिकोणीय हुआ और फिर उसके बाद अब श्रीमती चंदन साहू पत्नी राम बिहारी साहू का पलड़ा भारी होता नजर आ रहा है आज श्रीमती चंदन साहू पत्नी राम बिहारी साहू ने शहर के गायत्री नगर ,धीरज नगर ,परशुराम तालाब मोहल्ले में जनसंपर्क किया इस दौरान कई जगह लोगों ने फूल मालाओं के साथ भाजपा प्रत्याशी श्रीमती चंदन साहू पत्नी राम बिहारी साहू का स्वागत किया लोगों ने अपनी समस्याएं बताते हुए कहा कि अभी तक उनके मोहल्ले में नाली तक नहीं बनी है जिस पर श्रीमती चंदन साहू पत्नी राम बिहारी साहू ने आश्वासन दिया कि यदि जनता उन पर भरोसा दिखाती है तो वह आम जनता की समस्याओं को प्रमुखता से हल करेंगी। वही आज गायत्री नगर भाजपा प्रत्याशी सभासद श्रीमती चंदन साहू पत्नी राम बिहारी साहू के कार्यालय पर एक आपात बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पधारे कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर साहू विशिष्ट अतिथि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ राम राज गुप्ता आनंद के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई। बैठक में भाजपा ओरन मंडल प्रभारी डॉ राम राज गुप्ता “आनंद “ने कहा कि अपने वार्ड में भाजपा प्रत्याशी को जीता कर विकास की गंगा बहाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें। बैठक में गायत्री नगर सेक्टर संयोजक कमलेश अनुरागी, मोहनलाल गुप्ता रमेश ,अवस्थी ,अतुल साहू, दयाराम आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे!