महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा में मातृशक्ति को समर्पित मदर्स डे का आयोजन धूमधाम से किया गया भारतीय संस्कृति में माँ का स्थान देवताओं से भी ऊपर माना जाता है विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न मनोरंजनात्मक गतिविधियों की प्रस्तुति देकर अपनी जन्मदात्री जननी के प्रति श्रद्धा सम्मान प्रेम व कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पा मनीष एवं आमंत्रित माताओं ने परम्परागत दीप प्रज्ज्वलन कर किया कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्या जयन्ती मित्रा एवं शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे उपस्थित जननियों का स्वागत करने में छात्र-छात्राएं बेहद उत्साहित दिखाई दे रहे थे। अनेक रंगारंग कार्यक्रमों की अदभुत प्रस्तुति के द्वारा बच्चों ने कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया। कार्यक्रम को मनोरंजक तथा आकर्षक बनाने के लिए अनेक खेलों का आयोजन किया गया। पिक द क्वाइन सरप्राइज बास्केट आइडेंटिफाइ द ट्यून रिमेंबर व आइटम्स प्रमुख गेम रहे। खेलों में भाग लेते समय माताएं बहुत प्रफुल्लित एवं उत्साहित दिखाई दे रही थी। समूह गान मॉम तुम हो मेरी जान प्रस्तुत करते हुए छात्र-छात्राओं ने माँओं के प्रति अपनी भावनाओं को प्रकट किया। जीवन में आनंद व उमंग को व्यक्त करने के लिए नृत्य एक सर्वश्रेष्ठ माध्यम है बच्चों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी तो उपस्थित माताएँ भी उनकी ताल से ताल मिलाने को विवश हो गई।फैशन शो मॉग एंड मी में आमंत्रित माताओं ने अपने बच्चों के साथ रैम्प वॉक किया। प्रतियोगिता में सभी को पीछे छोड़ते हुए स्टाइल आइकन श्रेणी में श्रीमती किरन निषाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मिस एलीगेंट श्रेणी में श्रीमती अर्चना गुप्ता प्रथम रहीं। प्रधानाचार्या ने उपस्थित अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि माँ के महत्व को शब्दों में परिभाषित नही किया जा सकता है।