अवधेश सिंह यादव ( ब्यूरो चीफ बरेली मंडल) दैनिक अमर स्तंभ
आंवला। नगर निकाय चुनाव में आये परिणामों को देखते हुए इस बार आंवला में भाजपा की बहुत बुरी हार हुई है जनता ने भाजपा को पूरी तरह से नकार दिया जबकि आंवला, बिशारतगंज, सिरौली तीनों स्थानों पर भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में भाजपा के बड़े बड़े नेताओं ने नुक्कड़ सभाएं कर भाजपा प्रत्याशी को वोट मांगे
लेकिन आंवला क्षेत्र के मतदाताओं ने इस बार भाजपाइयों की एक न सुनी सबका साथ सबका विकास बाले नारे ने भी आमजनता पर कुछ खास असर नहीं किया
शायद अब मतदाता जान चुके हैं और अच्छे दिनों के ख्वाब में जी रहे मतदाता शायद अपने पिछले दिन याद करते हुए इस बार मतदाताओं ने प्रत्याशियों को विजई बनाने का काम किया
आंवला नगर पालिका परिषद, सिरौली , बिशारतगंज तीनों स्थानों पर सपा,बसपा, कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की और भाजपा के प्रत्याशियों को करारी हार का सामना करना पड़ा
केवल कमल के फूल को देखकर मतदाता वोट देंगे और जीत जाने के सपने देखकर मन ही मन मुस्कुराने बालों के सपने मतदाताओं ने इस ध्वस्त कर दिए मजे की बात ये कि बड़े- बड़े भाजपा नेताओं ने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नुक्कड़ सभाएं अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी फिर भी हार का मुंह देखना पड़ा ये आंवला के मतदाताओं का भाजपा के लिए भविष्य में होने वाले चुनाव के लिए एक संदेश के रूप में भी देखा जा सकता है भाजपा के नेताओं को विचार विमर्श करना चाहिए आंवला क्षेत्र की जनता ने उन्हें क्यों नकार दिया आखिर आंवला में भाजपा की क्या कमियां रहीं जिस बजह से उनके प्रत्याशियों को करारी हार का सामना करना पड़ा।
वहीं जीते हुए आंवला सपा से सय्यद आबिद अली, बिशारतगंज बसपा से लाल मिंया कुरैशी, सिरौली कांग्रेस से चमन सकलैनी प्रत्याशियों के साथ साथ मतदाताओं में भी खुशी की लहर दिखाई दे रही है । आंवला की जनता को ना भाये अच्छे दिन भाजपाइयों को हराया