मंडलाआयुक्त आर पी सिंह की अध्यक्षता में अविरल जल अभियान गोष्ठी का हुआ आयोजन

मयंक शुक्ला (ब्यूरो चीफ)
बांदा (अमर स्तम्भ)
/ आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा आर. पी. सिंह की अध्यक्षता मेें अविरल जल अभियान गोष्ठी को सफल बनाने के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों की समीक्षा हेतु मयूर भवन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस अभियान को सफल बनाने हेतु एक बृहद गोष्ठी का आयोजन रानी दुर्गावती मेडिकल काॅलेज बांदा के प्रेक्षागृह में दिनांक 24 मई, 2023 को किया जायेगा। बैठक में बताया गया कि इस अभियान का उद्देश्य जन जागरूकता एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं तथा सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यों को कराना है।
बैठक में आयुक्त ने अविरल जल अभियान की बृहद गोष्ठी के आयोजन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में भूजल संरक्षण हेतु किये जाने वाले उपायों जैसे तालाबों का जीर्णोद्धार, अमृत सरोवरों का निर्माण, मेडबन्दी, सोकपिट, खेत तालाब योेजना के द्वारा किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए, उनके प्रजन्टेशन को देखा। बैठक में कम जल के प्रयोग से ‘‘पर ड्राप मोर क्राप’’ के माध्यम से श्रीअन्न की खेती के अन्तर्गत ज्वार बाजरे की खेती करने और उनकेे उत्पादन को बढाये जाने पर जोर दिया गया। लोबिया/सहजन की खेत तथा वृक्षारोपड़ (बांस की खेती) आदि के सम्बन्ध में किसानों को जागरूक किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि जल संचयन हेतु विद्यालयों में जल शपथ का आयोजन कराया जाये। रेन वाटर हार्वेस्टिंग से भूगर्भ जल संरक्षण करने के बारे में भी जानकारी दी गयी।
बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि अविरल जल अभियान के अन्तर्गत ‘‘बांदा की हर बूंद बांदा के नाम’’ कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के सम्बन्ध में आयोजित होने वाली इस बृहद गोष्ठी में सामुदायिक सहभागिता हेतु मा0 जनप्रतिनिधिगण, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधानों, एवं अन्य गणमान्य लोगों द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा। इस गोष्ठी में जल संरक्षण के विषय विशेषज्ञों केे साथ ही जनपद के विभागीय अधिकारियों द्वारा भी जल संरक्षण एवं संवर्धन के उपायों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी। गोष्ठी के दौरान प्रतिभागियों को मेडबन्दी, रिचार्ज पिट, माइक्रोइरीगेशन, सोकपिट, खेत तालाब योेजना, बांस की खेती, अरंडी/लोबिया/सहजन की खेती, वृक्षारोपड़ एवं तालाबों का जीर्णोद्धार आदि विषयों पर जानकारी प्रदान की जायेगी। इसके साथ ही गोष्ठी के माध्यम से अनावश्यक जल के दोहन को रोकनेे एवं जल संरक्षण करने तथा वर्षा का जल संचयन करने के सम्बन्ध में भी जन जागरूकता हेेतु जानकारी दी जायेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एम0पी0सिंह, उप जिलाधिकारी जगत सांई, नगर मजिस्टेट, जिला विकास अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...

Related Articles

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...