मयंक शुक्ला (ब्यूरो चीफ)
बांदा (अमर स्तम्भ) / निशुल्क प्याऊ का उद्घाटन बांदा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश कुमार श्रीवास्तव जी ने रिबन काटकर किया। भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाजसुधारक समाजसेवी गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने भीषण गर्मी को देखते हुए आज रोडवेज बस स्टैंड में भी राहगीरों और बस यात्रियों के लिए निशुल्क प्याऊ खुलवा दिया कुशवाहा जी ने बताया कि हमारे जीवन का लक्ष्य मानवता की सेवा करना व समाज का सुधार करना है इसी वर्ष हमारे द्वारा बांदा शहर में तीन जगह निशुल्क प्याऊ खोले गए हैं 1(बिजली बिजली खेड़ा) 2(उत्तर मध्य रेलवे) तथा 3(रोडवेज बस स्टैंड) में खुलवाए गए निशुल्क प्याऊ कहा की सबसे ज्यादा दिक्कत राहगीरों को होती है राहगीरों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसीलिए भीड़ वाली जगहों पर हमने निशुल्क प्याऊ खोलें है हमारा समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों से निवेदन है कि जगह-जगह पर जल की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे राहगीरों को जल की व्यवस्था सुचारू रूप से मिल सके और आप सभी भी जल सेवा कर पुण्य कमा सकते हैं इस अवसर पर अरिमर्दन सिंह भरत लाल जेपी पांडे वीरेंद्र शुक्ला मालती जी जिया लाल जी कमलेश कुमारी जी दिलीप कुमार दिवाकर सिंह और मनोज कुमार हरिकिशन बालचंद सम्मिलित रहे!