विष्णु गुप्ता ब्यूरो चीफ
लखनऊ(दैनिक अमर स्तम्भ)
image0.jpeg
मोहनलालगंज लखनऊ पंचायत स्तरीय खेलो इंडिया के खिलाड़ियों ने जीते मेडल जिलाधिकारी ने सभी को सम्मानित कर बधाई दी। मोहनलालगंज खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह द्वारा पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन कनकहा के आजाद मैदान किया गया खेलो इंडिया यूथ गेम्स प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों मे कब्बड्डी, एथेलेटिक्स, इत्यादि में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे कबड्डी में ए.एस. एकेडमी के लड़को ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , एथलेटिक्स में 100 मीटर की दौड़ में अभय, 200 मीटर की दौड़ में पुष्पेंद्,400 मीटर की दौड़ में अभय , 1600 मी. मे सचिन एवम् लंबी कूद में राम सजीवन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर खिलाड़ियों का गौरव बढ़ाया । खेलो इंडिया यूथ गेम्स प्रतियोगिता का समापन समारोह मोहनलालगंज तहसील में आयोजित किया गया जिसमे जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल ने खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित करते हुए बधाई दी। इस मौके पर डी डी ओ अजीत कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी मोहनलालगंज पूजा सिंह द्वारा भी प्रतिभागियों को मेडल दिया गया , कनकहा की महिला वॉलीबॉल टीम को वॉलीबॉल किट व महिला वर्ग फुटबॉल टीम को फुटबॉल तथा एथलेटिक्स किट भेट की गई। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार द्वारा ग्रामीण स्तर पर खेल कूद के विकास हेतु ग्रामीण क्षेत्र में बने खेल मैदानों का प्रयोग करने के लिए प्रतिभागियों को उत्साहित किया गया ,प्रतियोगिता का आयोजन सुश्री स्वाती सिंह क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा संपन्न कराया गया । इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए ग्राम विकास अधिकारी शशांक व ए एस एकेडमी के प्रबंधक अजीत कुमार ने अपना योगदान दिया।