जिलाधिकारी ने सुनी शिकायते ४६ का निस्तारण

विष्णु गुप्ता ब्यूरो चीफ
लखनऊ(दैनिक अमर स्तम्भ)

मोहनलालगंज लखनऊ संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी एवम् मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायतें सुनी और लेखपालों को सुधरने की नसीहत दी, कि प्रॉपर्टी डीलरो द्वारा अवैध कब्जे कर सरकारी जमीन बेचने की ग्रामीणों ने शिकायतें दर्ज कराइ गई कुल 159 शिकायतों में ४६ का निस्तारण कर दिया गया। मोहनलालगंज संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायते सुनने के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्र में तालाब, पशु चर, ग्राम समाज, आबादी की भूमि, कब्रिस्तान आदि भूमि पर लेखपालों के संरक्षण में जमीनों पर कब्जे किए जाने की अधिक शिकायते सुनी जिसमे लेखपालों द्वारा सांठगांठ कर प्रॉपर्टी डीलरों को सुरक्षित भूमि पर कब्जा कराने की शिकायतें दर्ज हुई जिस पर जिलाधिकारी ने तहसील प्रशासन को जांच के निर्देश देते हुए लेखपालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि लेखपाल अपनी छवि सुधारे अन्यथा उन्हें दंडित करने की कार्यवाही की जाएगी, पुराने लेखपालों से नए लेखकों को सीखने की जरूरत है इस पर समाधान दिवस समाप्त होने के उपरांत पुराने लेखपाल ही कहते नजर आए कि काफी डी एम और कहकर चले गए। कमाल पुर बिचिलका के राजेंद्र पुत्र श्री राम ने शिकायत दर्ज कराई की मेरे नाम गाटा संख्या 575 रकबा o.928 हेक्टेयर मत्स्य पालन का 14 सितंबर 22 में हुआ था जो 10 वर्ष के लिए है जिस पर गांव के ही छोटे , पंचम रामप्रताप पुत्र पंचम अवैध रूप से तालाब की भूमि पर कब्जा कर रखा है प्रधान ने दबंगई के बल पर मौके पर पहुंचे लेखपाल को भगा दिया और दूसरे लेखपाल और कानूनगो के दबाव में बुला कर गलत नपाई करवा दी सरकारी भूमि की पैमाइश में बाधा डाली गई।
सिसेंडी निवासी अधिवक्ता सुजीत सिंह ने लिखित शिकायत दर्ज कराई की यूनुस पुत्र अयूब अली मेरे मुवक्किल लापता हैं पिता अय्यूब अली पुत्र स्वर्गीय महबूब अली सिसेंडी मेरे मुवक्किल लापता पिता की वरासत दर्ज करवाने आया था लेकिन हल्का लेखपाल ने यह कहकर टाल दिया कि जो व्यक्ति लापता है वरासत करने से मना कर दिया की इनके मृत्यु की पुष्टि नहीं हो पा रही है इसे न्यायालय के माध्यम से उत्तराधिकार प्रमाण पत्र बनवाने के बाद वरासत दर्ज करानी पड़ेगी जिसकी लेखपाल ने ऑनलाइन वरासत विवादित बताकर नायब तहसीलदार के न्यायालय में 8 फरवरी 2022 को प्रेषित कर दिया जिसमें न्यायालय द्वारा 21 जनवरी 2023 वरासत के लिए विचाराधीन थी इसी बीच सिविल जज के न्यायालय में लापता व्यक्ति के उत्तराधिकार हेतु वाद दायर किया जो न्यायालय में विचाराधीन है । सिसेंडी के भू माफिया राजेश जयसवाल से मिलकर ओने पौने दाम में भूमि को तय करने के लिए सौदा तय कर लिया और कहा कि लेखपाल से मिलकर वरासत दर्ज करवा दूंगा उसके बाद मुझे बैनामा कर देना उसी आधार पर उपरोक्त ने लापता व्यक्तियों अयूब पुत्र स्वर्गीय महबूब अली की पुनः वरासत आनलाइन आवेदन कर दिया और हल्का लेखपाल ने भूमाफिया से ₹ पांच लाख लेकर वरासत दर्ज कर दिया लेखपाल भू माफियाओं के इशारे पर कार्य करते हैं और निर्दोष व्यक्तियों पर धारा 67 का मुकदमा हल्का लेखपाल से पंजीकृत करा देते हैं जबकि ग्रामसभा की सुरक्षित भूमि गाटा संख्या 808 अन्य जमीनों पर अवैध रूप से मौजूदा समय में कब्जा किए हैं अंदर आबादी दूसरे व्यक्तियों के नाम पर अन्य व्यक्ति को खड़ा करके फर्जी कब्जा कर लेते हैं जबकि ग्रामीण उपरोक्त भू माफिया के कृत्य से त्रस्त हैं जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देशित कर लेखपाल की भूमिका की जांच के निर्देश दिए हैं।
प्रधान कुबहरा रामकुमारी ने शिकायत दर्ज कराई कि तालाब की सुरक्षित भूमि गाटा संख्या 51 मनरेगा के तहत खुदाई कराई जा रही है उपरोक्त दबंग आसाराम ,राजकुमार, छेदा ,सरजू आदि अवैध रूप से घूरा डाल रहे हैं खुदाई में बाधा डालते हैं प्रधान पति द्वारा मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं कहा कि घूरा नहीं हटाएंगे और गाली गलौज करते हैं जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सभी सुरक्षित भूमि से कब्जा हटवाने के निर्देश तहसील प्रशासन को दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

कानून एवं अधिकारों की जागरूकता पर कार्यशाला

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) कानपुर (अमर स्तम्भ) / शनिवार को साहित्यकार सहयोग संगठन की महासचिव डॉ सुषमा सेंगर, नारी जाग्रति एवं समस्या निदान केंद्र...

।। – दम तोड़ती छात्र राजनीति – ।।

भारत जैसे विशाल देश मे युवा आबादी सबसे अधिक है। जिसकी भारतीय राजनीति में एक...

कोर्ट में गवाही से पहले युवती के भाई की हत्या, 04 आरोपी गिरफ्तार

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) कानपुर (अमर स्तम्भ) / कानपुर के गोविंदनगर में बदमाशों ने कोर्ट में गवाही से पहले युवती के भाई की पीट...

Related Articles

कानून एवं अधिकारों की जागरूकता पर कार्यशाला

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) कानपुर (अमर स्तम्भ) / शनिवार को साहित्यकार सहयोग संगठन की महासचिव डॉ सुषमा सेंगर, नारी जाग्रति एवं समस्या निदान केंद्र...

।। – दम तोड़ती छात्र राजनीति – ।।

भारत जैसे विशाल देश मे युवा आबादी सबसे अधिक है। जिसकी भारतीय राजनीति में एक...

कोर्ट में गवाही से पहले युवती के भाई की हत्या, 04 आरोपी गिरफ्तार

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) कानपुर (अमर स्तम्भ) / कानपुर के गोविंदनगर में बदमाशों ने कोर्ट में गवाही से पहले युवती के भाई की पीट...