मयंक शुक्ला (ब्यूरो चीफ)
बांदा (अमर स्तम्भ) / जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में अवैध अतिक्रमण एवं डग्गामार वाहनों के नियंत्रण तथा खनन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि खनिज पट्टों व कृषि भूमि से सम्बन्धित अनुज्ञा-पत्रों में हो रहे खनन / परिवहन की जांच के लिए एक रोस्टर बनाया गया है, जिसके द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं खान निरीक्षक अपने-अपने सम्बन्धित क्षेत्र में हो रहे खनन / परिवहन कार्य का औचक निरीक्षण कर नियमानुसार जांच करेंगे। यदि कोई अवैध खनन पाया जाता है तो पट्टा प्रतिबन्धित करते हुए पट्टेधारक को नोटिस देकर उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं खान अधिकारी प्रतिदिन प्रवर्तन कार्य करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि किसी भी दशा में अवैध परिवहन / खनन नही होने दिया जाये। उन्होंने ओवर लोडिंग करने वाले वाहनों पर भी चेकिंग कर कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये ।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद के प्रमुख चौराहों के आस-पास अतिक्रमण न होने पाये, जिनसे यातायात में समस्या उत्पन्न होती है। उन्होंने चौराहों के आस-पास अतिक्रमण को कार्योजना बनाकर हटाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस को जाम लगने वाले स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि अवैध टैम्पो टैक्सी स्टैण्ड नही चलने पायें। टैक्सी स्टैण्ड के लिए जगह का चिन्हांकन करते हुए स्टैण्ड बनाये जाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने एन्टी भू-माफियाओं के विरूद्ध भी कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि सरकारी भूमि एवं सड़क के किनारों पर किसी भी दशा में अतिक्रमण नही होने दिया जाए। उन्होंने अवैध परिवहन एवं डग्गामार वाहनों के विरुद्ध भी चेकिंग कराकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए जाम की समस्या का निस्तारण करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, अपर जिलाधिकारी वि० रा० उमाकान्त त्रिपाठी अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा समस्त उप जिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी पुलिस परिवहन, खनन एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे!