मयंक शुक्ला (ब्यूरो चीफ)
बांदा (अमर स्तम्भ) / जिला कारागार में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के आईडी प्रूफ प्रपत्रों में नाम और जन्मतिथि में भिन्नता मिलने पर शहर कोतवाली में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज।
शुक्रवार की रात करीब नौ बजे डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व एसपी अभिनंदन ने पुलिस बल के साथ कारागार में छापा मारा था। तलाशी में मुख्तार की बैरक में उसके पास से मतदाता पहचानपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि मिले। इनमें जन्म तिथि व नाम की स्पेलिंग में भिन्नता पाई गई।
जिला कारागार में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ शनिवार को शहर कोतवाली में एक और मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी द्वारा जारी सूचना में बताया गया कि शुक्रवार को देर रात मंडल कारागार में डीएम और उन्होंने संयुक्त रूप से छापा मारा था। एक-एक बैरक और बंदियों की तलाशी ली गई। मुख्तार की बैरक में तलाशी के दौरान डीएम को अंसारी का मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि मिले। गहनता से जांच करने पर सभी में जन्म तिथि, नाम की स्पेलिंग में भिन्नता मिली।
जिलाधिकारी के आदेश पर मामले की जांच शहर कोतवाली प्रभारी को दी गई। कोतवाली प्रभारी ने जांच में दस्तावेजों में हेराफेरी की पुष्टि की। शनिवार को शहर कोतवाली में मुख्तार अंसारी के खिलाफ धारा 420, 467, 471 के तहत केस दर्ज किया गया है। उधर, मुख्तार अंसारी के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई के बाद जेल में सतर्कता बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी कैमरे से बंदियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है!