महेश प्रताप सिंह (यूपी हेड)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / गौ आधारित उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए राजकोट के रेसकोर्स ग्राउंड में 24 से 28 मई के दौरान गौ टेक (गौ आधारित वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन और प्रदर्शनी) का आयोजन किया जाएगा। ग्लोबल कन्फेडरेशन ऑफ काउ बेस्ड इन्डस्ट्रीज (जीसीसीआई) के इस आयोजन में गुजरात समेत देश भर के 200 से अधिक उद्यमी भाग लेंगे। ये उद्यमी गाय आधारित उत्पादनों की प्रदर्शनी भी लगाएंगे। इसमें गोबर से बने प्लास्टर, ईंट, प्लाइवुड, पेंट, कागज, फोटोफ्रेम समेत अन्य वस्तुओं का समावेश होगा।
GCCI की ऑनरेरी ऑर्गनाइजिंग कमेटी मेम्बर पूनम पाण्डेय ने बताया कि गौ टेक एक्स्पो के तहत राजकोट में विभिन्न विषयों के साथ 09 सेमिनार, गौ आधारित थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन के तहत केन्द्र सरकार समेत माननीय मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात सरकार प्राकृतिक खेती, गौ संवर्द्धन के साथ कृषि आधारित उद्योगों को गति देकर रोजगार के सृजन के साथ आर्थिक विकास पर बल दे रही है।इन्हीं कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत गौ टेक का आयोजन गौ आधारित अर्थव्यवस्था को गति देगा।इस कार्यक्रम में सरकार से व्यवसायी (जी टू बी) और व्यवसायी से व्यवसायी (बी टू बी) के लिए मंच प्राप्त होगा। इसके अलावा गौ आधारित उद्योगों से जुड़ी मशीनरी, तकनीक समेत उत्पादों की प्रदर्शनी की जाएगी। इससे औद्योगिक विकास के लिए नई संभावना खुलेंगे। राजकोट में आयोजित इस चार दिवसीय गौ टेक एक्सपो में गौमूत्र से बनने वाली फिनाइल, साबुन,गोमय उत्पाद, जैव-कीटनाशक के अलावा गोबर से बनने वाली अन्य जीवन जरूरी चीजों समेत सजावट की वस्तुओं को देखने को मिलेगा।