1 जून को होगी रवानगी
30 मई को सन्त गुरूनाम सिंह महंगापुर वाले का कानपुर मैं होगा आगमन
पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / उत्तर प्रदेश में कानपुर जहाँ पर सिख समाज के धार्मिक गुरुग्रंथ साहिब का 6वाँ हस्तलिखित उतारा जो कि सरदार हरिन्दर पाल सिंह कानपुर निवासी द्वारा सम्पूर्ण किये गये। पहले भी चार गुरुग्रंथ साहिब के स्वरूप देश के अनेक गुरूद्वारों जिसमें से एक बड़ा स्वरूप दरबार साहिब अमृतसर में ऊपर विराजमान है अब जो 5वाँ स्वरूप तैयार है वो तख्त पटना साहिब के लिये तैयार किया गया है जिसकी सहज पाठ जो कुछ समय पहले शुरू हुए थे उनके सहज पाठ की समाप्ति 26 मई 2023 की शाम को 06:30 बजे उनके निवास स्थान पर होगी। 30 मई 2023 को सन्त गुरूनाम सिंह महंगापुर वाले का कानपुर आगमन होगा। जिनके संरक्षण में 31 मई 2023 को सुबह 06:00 बजे गुरूद्वारा रंजीत नगर से गुरुग्रंथ साहिब के स्वरूप को नगर कीर्तन के रूप में कीर्तनगढ़ गुमटी गुरूद्वारा में ले जाया जायेगा जहाँ से पंज प्यारों व यही गुरुग्रंथ साहिब की सरपरस्ती में 01 जून 2023 को कमरकस्सा कर विशाल नगर कीर्तन के रूप में संगतों के साथ फतेहपुर, इलाहाबाद. वाराणसी, मुगलसराय, आरा होते हुये पटना साहिब ले जाया जायेगा। आने वाले रास्ते में गुरुद्वारों के माध्यम से दर्शन कराये जायेंगे। 01 जून से नगर कीर्तन की शुरूआत जो पटना साहिब में 02 जून को यात्रा पहुँचेगी, 04 जून को पटना साहिब में स्वरूप को स्थापित करा संगत वापस आयेंगी।इस नगर कीर्तन में बाबा गुरुनाम सिंह जी की तरफ से एक सुन्दर पालकी बस, पंज प्यारे और अनेक सेवादार यात्रा में सम्मिलित होकर यात्रा को सफल बनायेंगे। वार्ता के दौरान सरदार नीतू सिंह गुरु वचन सिंह, डॉक्टर मनप्रीत सिंह भाटी, सतनाम सिंह सूरी, हरजिंदर पाल सिंह परमजीत सिंह पूरन भाटिया इत्यादि लोग मौजूद रहे!