संदिग्ध परिस्थिति में गर्भवती युवती की हुई मौत

तबरेज आलम(ब्यूरो-चीफ)शाहजहांपुर।

रोजा – शाहजहांपुर (अमर स्तम्भ)। थाना रोजा क्षेत्र में रह रही गर्भवती युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परीजनो ने आरोपी युवको पर युवती के साथ जबरन सम्बंध बनाने,युवती के अश्लील वीडियो बनाने , युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाब बनने और जहर देकर हत्या की सूचना मिलते ही तत्काल रोजा पुलिस ने संज्ञान लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ओर दो युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल ने बताया कि जनपद लखीमपुर खीरी के थाना पलिया क्षेत्र के गांव नगला निवासी सीमा गौतम(21) जनपद शाहजहांपुर के थाना रोजा क्षेत्र के मोहल्ला लोधीपुर में मुस्तकीम नामक शख्स के यहां किराए पर रह रही थी। वहीं खीरी के थाना उचौलिया क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर निवासी नावेद भी रहता है।बीती रात नावेद, मुस्तकीम और फरहाद सीमा को अचेत अवस्था मे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।जहां नावेद ने सीमा को अपनी पत्नी और उसका नाम जोया सिद्दीकी बताते हुए भर्ती कराया। डक्टरों ने युवती देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।
वहीं, युवती के भाई ने बताया कि उसकी बहन मोहम्मदी (सहदेवा) में स्थित श्राफ आफ आई चैरिटेबल में नौकरी करती थी और मोहल्ला लोधीपुर मे मुस्तकीम अली के मकान मे किराये पर रहती थी।आरोप है कि मोहम्मद नवेद ने लवजिहाद के तहत अपना नाम बदलकर उसकी बहन के साथ अवैध सम्बन्ध बनाए तथा उसने साथियों के साथ मिलकर उनकी बहन की अश्लील वीडियो बना ली। आरोप है कि उनकी बहन गर्भवती हो गई तो आरोपी बहन पर जबरदस्ती धर्मांतरण का दबाब बनाने लगे।कल रात आरोपियो ने उनकी बहन को जबरन जहर अथवा नशीला पदार्थ खिला दिया जिससे उनकी बहन की मौत हो गई।

क्या बोले हिन्दू संघटन के नेता राजेश अवस्थी

वहीं दूसरी तरफ घटना की जानकारी होने पर हिन्दू संगठन के नेता राजेश अवस्थी समर्थकों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परीजनो से घटना की जानकारी ली और पुलिस से आरोपियो के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।परीजनो की तहरीर पर पुलिस ने तीनो आरोपियो के विरुद्ध उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम व कई अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है तथा नावेद और फरहाद को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने चौकीदारों को कंबल वितरण किया

अवधेश सिंह मंडल प्रभारी बरेली अलीगंज -----थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने ठंड अधिक पढ़ने से थाने में चौकीदारों को गर्म...

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

Related Articles

थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने चौकीदारों को कंबल वितरण किया

अवधेश सिंह मंडल प्रभारी बरेली अलीगंज -----थाना अलीगंज के थाना प्रभारी राम रतन सिंह वर्मा ने ठंड अधिक पढ़ने से थाने में चौकीदारों को गर्म...

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...