विजय प्रताप शर्मा (ब्यूरो चीफ वाराणसी)
दैनिक अमर स्तंभ
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के अलावल मोहल्ले में फैजुल उलूम मदरसा में पिछले दिनों हंगामा के बाद थाने के धमकी और जान से मारने की धमकी देने के मामले में हिस्ट्रीशीटर और पार्षद पति शमीम नोमानी समेत तीन के खिलाफ मारपीट, धमकी समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि शमीम नोमानी थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।
बताया जाता है कि छह जून को लोहता स्थित मदरसा फैजुल उलूम के प्रबंधक पर भ्रष्टाचार समेत कई आरोप लगाए गए थे। इसके साथ ही नवनियुक्त पार्षद पति व थाने के हिस्ट्रीशीटर शमीम नोमानी ने मदरसे के बच्चों से कहा था कि मदरसे के भ्रष्टाचार के खिलाफ छह जून को खुली बैठक होगी। बच्चे वहां अपनी बात खुलकर कहें। बच्चे छह जून को मदरसा पहुंचे और खुली बैठक के बाबत प्रबंधक से पूछा तो उन्होंने इस तरह की किसी बैठक की जानकारी से इनकार किया। इसके बाद बच्चों के अलावा कुछ अन्य लोग मदरसे के गेट के सामने प्रदर्शन व नारेबाजी करने लगे। नारेबाजी की सूचना पर पार्षद पति शमीम नोमानी पहुंचे और बच्चों को दबंगई की आवाज में समझाने का प्रयास किया।
इससे नाराज बच्चे उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान पहुंचे एक संवाददाता से भी प्रबंधन का विवाद हुआ। बाद में प्रबंधक ने उस संवाददाता समेत कुछ अन्य के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। आरोप है कि मीडिया से जुड़े एक व्यक्ति इसी मामले में लोहता थाने जा रहे थे। थाने से कुछ दूर काफी की दुकान पर सहयोगी के साथ बैठे थे तभी शमीम नोमानी पहुंचे और अभद्र व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ तारीक नामक व्यक्ति के सहयोगी मोहम्मद सलीम ने थाने में शमीम नोमानी व उसके सहयोगियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने धारा 147, 504 ,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।