पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / कानपुर महानगर अंतर्गत गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत पहला लाभार्थी सम्मेलन हुआ।
उक्त सम्मेलन में, एमएसएमई संस्थान में, ओडीओपी योजना अंतर्गत, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में, लाभार्थियों को, लाभार्थी सम्मेलन के माध्यम से विधायक सुरेंद्र मैथानी जी द्वारा ₹ 12000 की कीमत के टूल किट का, निशुल्क वितरण किया गया।विधायक ने कहा कि मुख्य रूप से महिला लाभार्थीयों को सिलाई मशीन एवं हलवाईयों एवं इलेक्ट्रीशियन एवं कारपेंटर एवं कुम्हारों आदि को, उनके ट्रेड के टूल किट का निशुल्क वितरण किया गया।विधायक ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के( फील्ड के) कामगारों को एक नया रास्ता, मोदी की तरफ से एवं योगी के सहयोग से प्रशस्त हो रहा है जिससे उक्त लाभार्थी गण,अपनी जीविका सुगम पूर्वक चला सकेंगे। और इसी संबंधित अपने ट्रेड की ट्रेनिंग करके जो छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए अपने पसंदीदा काम को सीखेंगे,उसका मानदेय भी उनके सीधे बैंक के खाते में आ जाएगा।जिससे लाभार्थी अपना काम तो सीख ही जाएंगे और उनके साधन भी उनको काम करने के लिए मिल जाएंगे।उक्त लाभार्थी सम्मेलन अंतर्गत सर्टिफिकेट एवं टूल किट वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी ,महापौर प्रमिला पांडे, जिला उद्योग केंद्र निदेशक सुधीर श्रीवास्तव, एमएसएमई निदेशक विष्णु वर्मा,नगर पार्षद दीपक सिंह, विनय मिश्रा, राजू शर्मा, कौशलेन्द्र परिहार, राजा पण्डित, विनय पटेल, पूनम कपूर, किरन तिवारी,रंजीता पाठक, सुमन सक्सेना, अरविंद सिंह, चंद्रमणि चौबे ,नीरज गुप्ता ,सुमित सरोज आदि लोग उपस्थित थे