महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / शस्त्र लाइसेंस जारी करने को लेकर उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया सुरक्षा का हवाला देते हुए जल्द से जल्द शस्त्र लाइसेंस जारी करने की मांग की है।
यूपी ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा व महामंत्री पुष्पेंद्र जयसवाल की अगुवाई में व्यापारियों ने जिलाधिकारी कानपुर विशाख से मुलाकात कर सर्राफा व्यापारियों के साथ आए दिन हो रही लूट और हमले की घटनाओं को देखते हुए आत्मरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस जारी करने की मांग की महामंत्री पुष्पेंद्र जयसवाल ने जिलाधिकारी से कहा कि विगत कई वर्षों और वर्तमान समय देखते हुए सर्राफा व्यापारियों के साथ आए दिन लूट व चोरी घटनाएं हो रहे हैं जिससे सराफा व्यापारी व उनका परिवार हमेशा दहशत में रहता है तथा उनका व्यापार भी प्रभावित हो रहा है सराफा व्यापारियों आत्मरक्षा हेतु कानूनी प्रक्रिया के तहत शस्त्र लाइसेंस जारी करें जिससे सर्राफा व्यापारी निश्चिंत होकर व्यापार कर सके तथा अपनी सुरक्षा कर सके वहीं उन्होंने कहा कि स्वर्णकार व्यापारियों के लिए और उनकी सुरक्षा और समस्याओं के निराकरण के लिए नोडल अधिकारी नामित किया जाए जिसके साथ स्वर्णकार व्यापारी अपनी समस्याओं पर बैठक कर सके । इस मौके पर प्रमुख रूप से किशोर सक्सेना जितेंद्र वर्मा, बॉबी वर्मा, हिमांशु गुप्ता, राकेश वर्मा एवं अन्य स्वर्णकार व्यापारी मौजूद रहा।