महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / सचेंडी पुलिस ने 2 हफ्ते पहले रेलवे लाइन के खंभों से वेट प्लेट चोरी के मामले में एक चोर दो अन्य चोरी के सामान को खरीदने वाले कबाडि़यों की गिरफ्तारी कर 8 वेट प्लेट, एक कार व 12,000 रूपये नगद बरामद किया।
कानपुर कमिश्नरेट थाना सचेंडी में विगत 1 जून को चोरों द्वारा रेलवे के खंभों से वेट प्लेट चोरी की गई थी । जिसका मुकदमा थाना सचेंडी में दर्ज हुआ था । चोरी के खुलासे के लिए पनकी सहायक आयुक्त निशांक शर्मा ने सचेंडी पुलिस को निर्देश दिए थे । उसी क्रम में थाना सचेंडी पुलिस को मुखबिर के द्वारा एक गाड़ी में रेलवे के माल के सहित चार संदिग्ध माल बेचने की फिराक में जा रहे थे । कि सूचना मिली सचेंडी पुलिस ने तत्काल जाकर मौके पर घेराबंदी कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । अंधेरे का फायदा उठाकर एक आरोपी हुआ फरार पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम दीपू पाल(26) पुत्र हीरालाल मूल पता गडरिया पुरवा थाना बिंदकी जनपद फतेहपुर हाल पता बनपुरवा थाना गुजैनी कानपुर नगर, व देवी प्रसाद(56) पुत्र स्व मोहनलाल रविदास पुरम गुजैनी, सत्यदेव गुप्ता(58) पुत्र स्व सूरज लाल गुप्ता दबौली दुर्गा मंदिर थाना गोविंद नगर बताया। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है इस मौके पर एसीपी पनकी के अलावा थाना सचेड़ी का पुलिस बल मौजूद रहा। वही एसीपी पनकी निशांक शर्मा ने बताया कि फरार हुए चोर की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के लिए थाना सचेंडी को निर्देश दिए हैं।
एसीपी पनकी निशांक शर्मा द्वारा दी गई बाइट –