बांदा ब्यूरो चीफ मयंक शुक्ला
बांदा (अमर स्तम्भ) / मिशन शक्ति के तहत सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को उनके अधिकारों और सरकार की ओर से महिला सुरक्षा को लेकर दी गई सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी गई।
महिला थाना मोनी निषाद और उनकी टीम ने श्री कृष्णा आइडियल स्कूल बबेरू रोड़ बांदा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि कोई भी परेशान करे तो बेहिचक वह हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना दे सकती हैं। उनका नाम व पहचान गुप्त रखा जाएगा।
महिला सुरक्षा के लिए बने कानून और सुविधाओं की जानकारी छात्राओं को दी। मिशन शक्ति तथा हेल्पलाइन नंबरों 1090, 112, 1098, 1076 की जानकारी देते हुए उन्हें उनके अधिकारों के बारे में भी जागरूक किया गया । स्कूल के प्रधानाचार्य सौरभ यादव ने छात्राओं को मिशन शक्ति तथा हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए उन्हें उनके अधिकारों के बारे में भी जागरूक किया। छात्राओं को मिशन शक्ति तथा हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। कहा कि वह किसी से डरें नहीं, कोई भी परेशान करता है तत्काल हेल्पलाइन नंबरों की मदद लें!