थाना बिधनू पुलिस, साउथ जोन व थाना हनुमत विहार की सर्विलास टीम ने किया खुलासा
पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार बड़ी मात्रा में माल भी हुआ बरामद
शातिर चोर ने चोरी का माल जिस ज्वैलर के यहां बेचा था वह ज्वैलर भी हुआ गिरफ्तार
पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / घर के बाहर सब्जी काट रही महिला के साथ पहले लुटेरों ने चेन लूटने का प्रयास किया, महिला ने चाकू से लुटेरो का मुकाबला किया और और अपनी चैन को सुरक्षित किया। महिला घटना के बाद अपने स्वजनों के यहां रहने चली गई तो इसी बीच शातिर चोरों ने उसके घर पर धावा बोलकर लाखों की चोरी कर ली। घटना की सूचना थाना बिधनू पुलिस को मिली तो पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया और घटना का खुलासा करने में जुट गई। रविवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार किया और चोर ने जिस ज्वैलर के यहां माल को भेजा या उसको भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तो के पास बड़ी मात्रा में नकदी और चोरी का माल बरामद हुआ है। घर मे ताला तोड़कर चोरों ने 2 लाख नगद व भारी मात्रा मे सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लेने के सम्बंध में पंजीकृत कराया गया था। जिसमे थाना पुलिस सर्विलास टीम व थाना हनुमन्त बिहार की क्राइम टीम ने सयुक्त रूप से मिलकर सीसीटीवी फुटेज व लगातार चल रही सुरागरसी व मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त राकेश पटेल की पहचान हुई जिसे पीएसी मोड़ बाईपास अन्डर पास के नीचे थाना चकेरी समय करीब 06.05 बजे व अभियुक्त संतोष को मान० 2220 न्यू आजाद नगर स्थित उसके घर से अभियुक्त राकेश पटेल की निशादेही पर समय 07.40 बजे पर गिरफ्तार किया गया।