जे पी शर्मा / स्थानीय संपादक, दैनिक अमर स्थम्भ
जयपुर राजस्थान।
बिहारी जी का मंदिर सौंखियों का रास्ता किशनपोल बाजार जयपुर में श्रह रजतेश्वर महादेव का पांच दिवसीय विशाल पाटोत्सव 17 जून से लगातार जारी है जो 21 जून तक महन्त नरेन्द्र जी महाराज के सानिध्य में अयोजित किया जाएगा ।महन्त नरेन्द्र जी महाराज ने बताया कि पांच दिवसीय पाटोत्सव के तहत 17 जून को मंदिर प्रांगण में भजन गायन का आयोजन हुआ और रविवार 18 जून को श्री श्याम रंगीला सेवा संस्था द्वारा सायंकाल पांच बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया है जो रात्रि 11 बजे तक जारी रहा जिसमें श्याम बाबा के भजनों का श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद लिया । वहीं सोमवार 19 जून को रात्री आठ बजे से सुंदरकांड का पाठ और मंगलवार 20 जून को श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति द्वारा भजनामृत सत्संग होगा। उन्होंने बताया कि 21 जून बुधवार को प्रात: 11 बजे भगवान शिव का अभिषेक व अर्चना और सायंकाल छह बजे से श्री शुक सम्प्रदायाचार्य श्री अलबेली माधुरीशरण जी महाराज के सानिध्य में पदगायत व सत्संग आयोजित किया जायेगा।बिहारी जी के मंदिर के छोटे महाराज सचिन महाराज ने बताया कि बुधवार को पाटोत्सव के समापन समारोह में अयोध्या के हनुमानगढी के महन्त श्री कल्याणदास जी महाराज, महामंडलेश्वर सियारामदास जी महाराज और चाकसू से प्रकाश दास महाराज, आमेर सियाराम डूंगरी से अयोध्यादास जी महाराज, महामंडलेश्वर मनोहरदास जी महाराज के साथ साथ राजधानी के कई संतों की उपस्थिति में प्रसादी का आयोजन किया जायेगा।
यह खबर बरिष्ठ पत्रकार लीजा चंदेल द्वारा दी गई।