– ताजा मामला महुआ के भदवास पंचायत का
मुरारी कुमार चौधरी ब्यूरो चीफ
महुआ ( दैनिक अमर स्तम्भ ) । महुआ प्रखंड क्षेत्र के भदवास पंचायत अंतर्गत ताल सलहा चौर से निकलकर एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां कि खेतों से अवैध मिट्टी खनन जारी है। मशीने लगाकर खेतों से धड़ल्ले से मिट्टी खनन किया जा रहा है। खनन के बाद ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर मुख्य मार्गों से मिट्टी गंतव्य तक पहुंचाई जा रही है तथा जिम्मेदार तमाशबीन बने रहते हैं। प्रशासन भले ही अवैध खनन पर रोक लगाने का दावा करे, लेकिन खनन माफियाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। खनन रोकना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर बना हुआ है। खनन माफिया के वाहन खेतों से मिट्टी का खनन कर पूरे दिन सड़कों फर्राटा भरते देखे जा रहे हैं। बताते चलें कि भदवास पंचायत के ताल सलहा चौर क्षेत्र में मिट्टी खनन माफियाओं का जाल सा फैला हुआ है जिन्हें न तो प्रशासन का डर है और न ही पुलिस का। खेतों से खनन कर मुख्य मार्गों से होकर मिट्टी की ट्रैक्टर ट्रालियों से दिन में खुलेआम हो रही ढुलाई से कहीं न कहीं जिम्मेदारों की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है। स्थानीय ग्रामीण प्रहलाद सिंह ने बताया कि ताल सलहा में हमारे जमीन से भी अवैध मिट्टी की कटाई कर ली गई। आगे उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर हमने महुआ अंचलाधिकारी एवं स्थानीय प्रशासन को जानकारी दी परंतु अबतक किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं गई। हालांकि प्रहलाद सिंह ने यह भी बताया कि इस घटनाक्रम के संदर्भ में हमने महुआ थानाध्यक्ष से बातचीत करने के एक – दो बार फोन भी लगाए । परंतु हमारा प्रयास निरर्थक साबित हुआ। महुआ थाना के द्वारा हमारा फोन रिसीव नहीं किया गया। आए दिन अलग-अलग जगहों से आए रहे अवैध खनन मामले को भदवास पंचायत के वार्ड संख्या 07 निवासी धीरज कुमार , शिव शंकर सिंह , प्रहलाद सिंह , विशुनदेव सिंह , रंजीत कुमार , महेंद्र सिंह इत्यादि लोगों ने गहरी नाराजगी जताई है।