महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / पनकी धाम उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पं० रमाकांत मिश्रा ने प्रभारी निरीक्षक पनकी रत्नेश सिंह से शिष्टाचार भेंट व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।
पनकी धाम उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शनिवार के दिन थाने जाकर प्रभारी निरीक्षक पनकी रत्नेश सिंह से शिष्टाचार भेंट की व उन्हें अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया । थाना प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों को धन्यवाद देकर वार्ता कर क्षेत्र के बारे में चर्चा की तो व्यापारियों ने विभिन्न समस्याओं, सुरक्षा व्यवस्था यातायात सहित अन्य मुद्दों पर बातचीत की वही व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा ने कछुआ चाल से चल रहे निर्माणाधीन 660 मेगावाट विद्युत परियोजना के रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य की वजह से यातायात व्यवस्था बेपटरी होने की बात की।वही व्यापारी गोपाल गुप्ता ने अंडर पास के नीचे अवैध कब्जे से यातायात बाधित होने की बात बताई । बाजार से पलायन हो रहे व्यापारियों की चिंता भी जताई । उन्होंने मुख्य बाजार को आने वाली लेन को कब्जा मुक्त कराकर बाजार में आ रहे ग्राहको का बाजार आने में रास्ता साफ हो सके । जिससे व्यापारियों की रोजी की संकट खत्म हो और उनका व्यापार चल सके । वही व्यापारी हित में चार पहिया वाहनों को पूरी तरह रोक लगाने की बात कही।
वही प्रभारी निरीक्षक रत्नेश सिंह ने व्यापारियों को हर संभव मदद का आश्वासन देने की बात कही। समाधान निकालने को कहा। इस दौरान प्रमुख रुप से अमर सिंह कलीम खान, अज्जू चौरसिया, रामराज, उमाशंकर गुप्ता, रमेश त्रिवेदी, इमरान खान,डॉक्टर सुभाष आदि समस्त व्यापारी वर्ग मौजूद रहा।