अलग-अलग स्थानों से 69 पेटी अवैध शराब सहित दो प्रकरण में कुल 04 आरोपी गिरफ्तार एक आरोपी फरार…

एमसीबी, मनेंद्रगढ़ पुलिस महानिरीक्षक महोदय रामगोपाल गर्ग सरगुजा रेंज व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी मनेन्द्रगढ़ – अति पुलिस अधीक्षक निमेश कुमार बरैया, एडीओपी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुर्रे, नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी. पी. सिंह द्वारा समय-समय पर थाना प्रभारियों को नशे के करोबार करने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे के करोबार करने वाले तस्करों पर सूचना एकत्रित की जा रही है। थाना मनेंन्द्रगढ़ एवं थाना खडगंवा क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थानों में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध शराब परिवहन करने की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ तथा थाना प्रभारी खडगंवा को आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था। दिनांक 27.06.2023 के जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि दूसरे राज्य मध्यप्रदेश के बिजुरी क्षेत्र से दो व्यक्ति एक सफेद रंग की इनोवा कार वाहन क्रमांक – सी. जी. / 10- एफ/4710 में अत्यधिक मात्रा में अंग्रेजी शराब अवैध रूप से लोड कर बिजुरी – बिहारपुर मार्ग परिवहन करते हुए अम्बिकापुर की ओर जा रहें हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । एवं अति. पुलिस अधीक्षक निमेश कुमार बरैया द्वारा अवैध शराब परिवहन पर कार्यवाही हेतु तत्काल पुलिस टीम को अपने साथ लेकर बिहारपुर के जंगल में पहुच कर घेराबन्दी कर अवैध शराब लेकर जा रही इनोवा वाहन को बडी मशक्त के साथ पकड़ा गया । एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाते हुये वाहन से कुद कर जंगल की ओर भाग गया दूसरे व्यक्ति को पकड़ कर काबू में लिया गया । वाहन की तलाशी कि गई इनोवा वाहन अंग्रेजी शराब की पेटियों से भरा हुआ था। जिसमें 34 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पाया गया जिसकी किमत लगभग 2,30,000 / – रू० है । इनोवा वाहन किमती लगभग 15 लाख रूपये का होना पाया गया कुल 17 लाख तीस हजार रूपये का जप्त किया गया तथा दूसरी सूचना थाना खडगंवा क्षेत्र के जरिये मुखबीर मिला कि ग्राम घोघरा निवासी राजलाल गोंड अग्रेजी शराब गोवा बिक्री हेतु ग्राम मुगुम में मंगवाता है और वही से बटवारा करता है कि सूचना पर थाना स्टाफ एवं गवाहों के साथ घेराबंदी किया गया जो ग्राम मुकुम सड़क पारा में संत राम के पाही वाले घर दिनांक 28.06.23 के रात्रि 04 बजे लगभग 35 पेटी अंग्रेजी शराब बिक्री हेतु मंगवाया था जहाँ से बटवारा करता था जिसे पकड़ा गया उसके साथ बालमुकुन्द व तेरस पाल साथ मिले जो बचरापोंडी क्षेत्र में बिक्री हेतु बटवारा करते थे जिनके कब्जे से 35 पेटी अंग्रेजी शराब विस्कि गोवा किमती लगभग 02 लाख रूपये कि शराब जप्त किया गया वाहन चालक पुलिस को देखकर भाग गया। आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत् प्रभावी कार्यवाही किया गया।

उक्त कार्यवाही में मनेन्द्रगढ़ से:- निरीक्षक अमित कश्यप, सउनि राकेश शर्मा, सउनि दिनेश चौहान, प्र. आर. रामरूप जुनस एक्का, प्रिंस राय, पुष्कल सिन्हा, शम्भू यादव, हफीज कुरेशी, रवि सिहं, प्रदीप, नीरज पढियार, राजकुमार सेन, दीपनारायण तिवारी, दिनेश यादव, संजय भगत, दुर्गा सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।

थाना खडगंवा सेः- उप निरीक्षक विजय सिंह, सउनि रविन्द्र कुर्रे, सुखलाल खलखों, इस्ताक खान, रवि, आजाद, धमेन्द्र, अनिल यादव, जितेन्द्र, विनय महिला आरक्षक चन्द्रलेखा की सराहनीय भूमिका रही।

उपकार केशरवानी जिला प्रमुख एमसीबी कि रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...