विजय प्रताप शर्मा (ब्यूरो चीफ)
वाराणसी (दैनिक अमर स्तंभ) दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक आरती के दौरान मसूलाधार बारिश हुई। लेकिन आरती नही रूकी और न श्रद्धालु डिगे। आरती और भजन होता रहा और श्रद्धालु बारिश को इंद्रदेव और मां गंगा की कृपा मानकर भीगते हुए आनंद लेते रहे।
धर्म की नगरी काशी में गुरुवार की शाम गंगा आरती शुरू हो चुकी थी। इसी दौरान मेघ गरजने लगे और झमाझम बारिश होने लगी। जबर्दस्त बारिश के बीच बिजलियां तड़कती रहीं और मां गंगा का श्रृंगार, आरती होती रही। बारिश पर आस्था भारी पड़ी।
इस दौरान दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि के सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक मौजूद रहे।