विजय प्रताप शर्मा (ब्यूरो चीफ)
वाराणसी (अमर स्तंभ) भगवान शिव की नगरी काशी में दशाश्वमेध घाट पर खोले गए तीसरा उडुपी टू मुंबई फूड कोर्ट शिव भक्तो को फलहारी की सुविधा देगा। सात्विक और लजीज व्यंजनों के लिए मशहूर उडुपी टू मुंबई फूड कोर्ट में मिलने वाली शुद्ध लजीज व्यंजन एल से बड़ी संख्या में शिवभक्त इस बार लाभान्वित होंगे। सावन के महीने में लाखो की संख्या में काशी आने वाले शिव भक्तो को फलहारी के लिए शहर में भटकना नहीं पड़ेगा । अब मां गंगा के किनारे और बाबा विश्वनाथ मंदिर के पास दशाश्वमेध घाट स्थित दशाश्वमेध भवन में भक्तो को उडुपी टू मुंबई फूड कोर्ट में फलहारी की सुविधा शिवभक्तों को मिलेगा।
मुंबई फूड कोर्ट की पहली शाखा बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में खोला गया है। इस शाखा में भक्तो को बनारसी व्यंजन और सात्विक भोजन खूब आकर्षित किया। मंदिर परिसर में शुद्ध भोजन मुहैया करा भक्तो की पसंदीदा फूड कोर्ट और दशाश्वमेध भवन में भी सुविधा प्रदान कर रहा है। फूड कोर्ट के ओनर सूरज पांडे ने बताया कि उडुपी टू मुंबई फूड कोर्ट में आने वाले शिव भक्तो को उच्च क्वालिटी के साथ हाइजनिक भोजन व फलहारी उपलब्ध करवाया जाएगा। फलहारी में उडुपी टू मुंबई फूड कोर्ट में कई विभिन्न आइटम शिवभक्तों के उपलब्ध करवाया जाएगा।
उडुपी टू मुंबई फूड कोर्ट संचालकों की माने तो दशाश्वमेध भवन में फूड कोर्ट श्रद्धालु और पर्यटकों के लिए सुबह 6 से रात 11 बजे तक सेवा दी जाती है। फूड कोर्ट के सेफ ने शिवभक्त और पर्यटकों से अपील किया है कि एक बार फूड कोर्ट वह आए और उन्हें सेवा का एक मौका दे। उन्होंने दावा किया उडुपी टू मुंबई फूड कोर्ट में सबसे शुद्ध दक्षिण भारतीय , महाराष्ट्र के साथ बनारस के व्यंजन मिलते है और जो कोई भी एक बार उडुपी टू मुंबई फूड कोर्ट में भोजन करता है वह यहां के अलावा कही जाना पसंद नही करता।