अवधेश सिंह यादव (ब्यूरो चीफ बरेली) दैनिक अमर स्तंभ
बरेली। बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार बरेली के नए एडी बेसिक बनाए गए हैं। शासन की तबादला एक्सप्रेस में बरेली के बीएसए विनय कुमार को एडी बेसिक बरेली बनाया गया है। बता दें कि जून माह में ही बीएसए विनय कुमार का प्रमोशन हो गया था। इनके कार्यकाल के दौरान शिक्षा विभाग ने कई रिकॉर्ड स्थापित किए थे। बेहतर कार्यों को लेकर शासन से कई मर्तबा सराहना की गई थी। तेजतर्रार अफसर के रूप में छवि बना चुके विनय कुमार एडी बेसिक के पद पर नई पारी की शुरुआत करेंगे। शुक्रवार को शासन से जारी ट्रांसफर लिस्ट में बेसिक शिक्षा विभाग के दोनों प्रमुख अधिकारियों का नाम है। एडी बेसिक बरेली गिरवर सिंह को उप प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागपत भेजा गया है। साथ ही एटा के बीएसए संजय सिंह को इसी पद पर बरेली की जिम्मेदारी दी गई है। नए एडी बेसिक विनय कुमार ने तरुण मित्र संवाददाता से बात करते हुए बताया कि मंडल के स्कूलों को निपुण भारत योजना के अंतर्गत 2025 तक निपुण बनाएं जाने को लेकर उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि कायाकल्प योजना को भी 100% लागू कराए जाने को लेकर भी प्लानिंग बनाएंगे। प्रमोशन होकर नए एडी बेसिक बनाए जाने पर विनय कुमार को मुबारकबाद देने वालों का तांता लग गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार सहित अन्य लोगों ने बुके देकर स्वागत किया