सिपाही द्वारा चोरी किया हुआ लोहे का जीना बरामद गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम
बरेली (अमर स्तम्भ) थाना कोतवाली के सिविल लाइन माल गोदाम रोड आरपीएफ सिपाही के द्वारा चोरी करने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।
आपको बता दें कि सिविल लाइन निवासी अजय कुमार आरपीएफ सिपाही ने बीते दिनों 6 जून को पीड़िता सोनम खान के घर के बाहर लोहे का जीना चोरी कर लिया था। जब पीड़िता ने विरोध किया तो अजय कुमार पुत्र विजय कुमार, शोभित कुमार पुत्र विजय कुमार, नजीर पुत्र अतीक अहमद, विजय पुत्र अज्ञात और पांच अज्ञात निवासी सिविल लाइन बरेली लोगों ने पीड़िता के घर पर जान से मारने की धमकी व गाली गलौज की थी। जिसकी सूचना थाना कोतवाली में दी गई परंतु पुलिस ने 17 जून तक कोई कार्यवाही नहीं की। चोरी की घटना की जानकारी जब पीड़िता ने सीओ श्वेता यादव प्रथम को दी तो घटना को तत्काल संज्ञान लेते हुए 18 जून को संबंधित धाराओं 147, 504, 506 व 379 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। घटनास्थल पर मौके पर पहुंचकर एसआई सनी चौधरी ने चोरी किया हुआ लोहे का जीना बरामद किया। तथा संबंधित सभी वीडियो भी देख लिए लेकिन एसआई सनी चौधरी आरोपी अजय कुमार आरपीएफ सिपाही की गिरफ्तारी करने में टालमटोल कर रहे हैं। जिसके आधार पर पीड़िता का कहना है कि कोतवाली पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है। जबकि सभी साक्ष्य मौजूद हैं। आरोपी सिपाही को कोतवाली पुलिस पूरा संरक्षण दे रही है साथ ही पीड़िता ने घटना की निष्पक्ष जांच करने के लिए दूसरे आलाधिकारी की मांग की है।
वहीं दूसरी तरफ आरपीएफ सीओ ऋषि पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि सिपाही पर संबंधित धारा में थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सिपाही अजय कुमार को अभी सस्पेंड नहीं किया गया है।जांच के आधार पर आरोपी अजय कुमार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।