बांदा ब्यूरो चीफ मयंक शुक्ला
बांदा (अमर स्तम्भ) / अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह का थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा किया गया पर्दाफाश । एक हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त सहित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
अभियुक्तों द्वारा अलग-अलग जनपदों में चोरियों को दिया जाता था अंजाम । अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 04 लाख रुपये के चोरी किए गए सामान बरामद अलग-अलग जनपदों से चोरी किए गए दोपहिया वाहन (स्कूटी, बुलेट व यमहा R15) किए गए बरामद । अभियुक्तों द्वारा चोरी किए गए वाहनों पर फर्जी नम्बर प्लेटों का किया जाता था प्रयोग ।
पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र और क्षेत्राधिकारी नगर गवेन्द्र पाल गौतम के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 12.07.2023 को थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि पुलिस टीम को सूचना मिली की 03 अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में श्रीनाथ बिहार कालोनी के पास खड़े हैं । पुलिस द्वारा सूचना को संज्ञान में लेकर उक्त स्थान पर देखा गया तो 03 व्यक्ति अलग-अलग दोपहिया वाहनों के साथ खड़े थे जो कि पुलिस को देखते हुए भागने का प्रयास करने लगे । पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक घेराबंदी करते हुए हिरासत में लिया गया तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके पास चोरी की 03 LED TV व 01 इनवर्टर है जिसे वे बेचने के फिराक में थे तथा यहां ग्राहक की तलाश में खड़े थे । चोरी किये गये सामान को वे श्रीनाथ बिहार गेट में बने पोस्ट में छिपा कर रखे हैं । अभियुक्तों की निशानदेही पर उक्त चोरी किए गए सामान को बरामद कर लिया गया । तीनों अभियुक्तों से दोपहिया वाहनों के बारे में कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होनें बताया कि उक्त दोपहिया वाहनों को उन्होने उन्नाव, कानपुर सहित अलग-अलग जनपदों से चोरी किए हैं । चोरी किए गये वाहनों में स्कूटी, बुलेट व यमहा R15 मोटरसाइकिल शामिल है । अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह पुलिस को भ्रमित करने व पुलिस से बचने के उद्देश्य से चोरी किए गये वाहनों की नम्बर प्लेट बदल देते थे तथा फर्जी नम्बर प्लेटों का प्रयोग करते थे । अन्य चोरियों के संबंध में गहन जांच की जा रही है ।. मंगल सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र मुन्ना सिंह निवासी खैर मरौली थाना सिसोलर जनपद हमीरपुर हाल पता ब्लॉक संख्या 36 कांशी राम कॉलोनी हरदौली घाट थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा ।
2. रेहान पुत्र समीउल्लाह खां निवासी कटरा रेलवे क्रॉसिंग कंचन पुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा ।
3. इकरार पुत्र अबरार खां निवासी फिरोज चश्मे वाली गली गुलर नाका थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा ।
बरामदगी – (बरामद माल की कीमत लगभग 04 लाख रुपये )
03 अदद एलईडी टी0वी0 01 अदद इनवर्टर01 अदद एक्टिवा स्कूटी (कानपुर से चोरी)01 अदद बुलेट रायल एनफील्ड (कानपुर से चोरी)01 अदद यमहा R15 मोटरसाइकिल (उन्नाव से चोरी)
मु0अ0सं0 569/2023 धारा 411/414/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा मु0अ0सं0 100/2020 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद उन्नावउ0नि धर्मेंद्र सिंह चौकी प्रभारी सिविल लाइन उ0नि0 श्री हरिश्चंद्र उ0नि0 राधा कृष्ण तिवारीहे0का0 अश्वनी प्रताप सिंहकां0 आशीष शर्मा कां0 देवांश चौहान कां0 धीरेंद्र कुमार कां0 अमित कुमार शामिल रहे हैं!