बांदा ब्यूरो चीफ मयंक शुक्ला
बांदा (अमर स्तम्भ) / जनपद के भूरागढ़ क्षेत्र अंतर्गत केन घाट पर विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में कई वर्षों से केन जल महाआरती का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है इसी क्रम में इस मंगलवार को भी श्रद्धालुजनों ने बड़े ही भाव से केन जल आरती संपन्न की।
जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने अवगत कराया कि आरती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दूर – दूर से लोग आकर इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दिखा रहे हैं और समिति द्वारा हमेशा की तरह सबको आदर पूर्वक अभिनंदन किया जाता है। आगे मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने बताया कि केन जल आरती में काफी सारे लोग आते हैं तथा निरंतर लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं तथा जागरूक भी हो रहे हैं।
आरती कार्यक्रम के पश्चात समित के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने अपने संबोधन में कहा कि कृपया केन जल को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग प्रदान करें और केन नदी में किसी भी प्रकार का कचरा आदि न डाले क्युकी हम सब इसी से जल प्राप्त करते हैं और अगर हम सब इसी जल को दूषित करेंगे तो हमको ही नुकसान होगा अतः स्वच्छ जल के लिए इसे कदापि गंदा और दूषित न करें।
आगे जिलाध्यक्ष ने गोवंश के मद्देनजर कहा कि निरंतर ही जनपद में गोवंश की मृत्यु दर बढ़ती दिख रही है और किसी जिम्मेदार द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की जा रही है जिससे गोवंश निरंतर मृत्यु को प्राप्त हो रहे है और आए दिन रोज – रोज घटनाओं का बढ़ता क्रम दिख रहा है जोकि एक बहुत चिंता का विषय है। आगे जिलाध्यक्ष ने कहा कि विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति बांदा जिला प्रशासन से मांग करती है की गोवंश के हित के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाना चाहिए अगर जिला प्रशासन इस पर कोई कार्यवाही नही करता तो समिति माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ तक अपनी बात पहुचायेगी और तुरंत ही इस विषय को गंभीरता से लेकर कार्यवाही की मांग करेगी।
इस दौरान केन जल आरती में समिति के पदाधिकारी बामदेव स्वर मंदिर पुजारी पूतन तिवारी सुरेश गिरी महाराज जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष आलोक प्रजापति नगर अध्यक्ष कुलदीप नामदेव नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष महावीर सैनी जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति नगर कोषाध्यक्ष व्यापार मंडल महेश प्रसाद गुप्ता पूर्व महामंत्री प्रेम गुप्ता वीरेंद्र कुमार मिश्रा सागर गोयल बद्री विशाल आशु प्रजापति सहित अन्य भक्तगण मौजूद रहे!