अवधेश सिंह यादव (ब्यूरो चीफ बरेली) दैनिक अमर स्तंभ
बरेली: मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने आंवला में हुए नागरिक अभिनंदन के दौरान अपनी यादों को साझा किया। उन्होंने अपनी कार्यशैली बताते हुए मौजूद अधिकारियों को जनता के बीच जाकर संवाद करने की भी सीख दी। नागरिक अभिनंदन समारोह कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में कस्बे के एक बैंकट हॉल में हुआ था। यहां पर व्यापारियों, बार एसोसिएशन के अलावा अन्य संगठनों व सामाजिक संगठनों ने साल ओढ़ाकर मुख्य सचिव का स्वागत किया। सर गंगाराम सरस्वती विद्यालय की बालिकाओं ने भारतीय रीति नीति के अनुसार मुख्य सचिव का स्वागत गान गाकर स्वागत किया।
उन्होंने अपने संबोधन में आंवला क्षेत्र के बाशिंदों को आंवला को विकसित क्षेत्र बनाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री देश का गौरव बढ़ाने वाला काम कर रहे हैं। देश आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ने लगा है। पूरी दुनिया हमारे देश की ओर देख रही है। कोरोना महामारी में भी हमने आत्मनिर्भर बनने का काम किया है। हमने आपदा को अवसर में बदला। अपने देश में वैक्सीन बनाकर दूसरे देशों की मदद की है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच का असर है। दुनिया का सबसे अच्छा संसद भवन हमारे देश का है। प्रधानमंत्री ने अपनी सोच को साकार किया है। देश का गौरवशाली इतिहास रहा है, हालांकि कुछ गुलामी में फंसा रहा। देश में परिवर्तन हो रहा है, यदि सोच में परिवर्तन हो जाए तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है।
उन्होंने गुजरात के कलोल शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर लोगों से आवाहन किया कि वह आंवला को कलोल की तरह बनाएं। अपने बिताए गए समय याद करते हुए बताया, 37 वर्ष पूर्व जिस समय आवागमन का साधन भी कम था। तहसील की इमारत जर्जर थी, उनकी तैनाती की गई थी। उनका बाल्यकाल ग्रामीण परिवेश में बीता है, उस समय उनमें कुछ कर गुजरने का जज्बा था। इसलिए उन्होंने मन बनाया मुख्यालय पर रहकर ही क्षेत्रीय लोगों से संवाद करके तहसील को जिले में अब्बल बनाने का काम करेंगे। बताया कि उन्होंने पेड़ के नीचे बैठकर आईएएस की तैयारी की है, इसलिए वह जानते हैं ग्रामीण जीवन क्या है? कैसे व्यक्ति अपनी संतान को योग्य बनाने के लिए क्या-क्या पापड़ बेलता है। इसी को देखते हुए मैंने तहसील में रहकर जर्जर इमारत में ही जरूरत की सभी चीजें मुहैया करवाई, पुस्तकालय भी खुलवाया।
उन्होंने कहा, पूर्वांचल में अगर किसी से नाराजगी व्यक्त की जाती है वह भी प्यार से, लेकिन यहां की खड़ी बोली थी, गलत लगी, लेकिन जब उनसे लगातार संपर्क में रहा तो बदलाव की बयार बही। उन्होंने कहा, पब्लिक सर्विस इस बात पर है कि आपका संवाद क्षेत्र में कैसा है। अपने अध्यक्षीय संबोधन में कैबिनेट मंत्री ने धर्मपाल सिंह ने अपनी यादों को ताजा करते हुए बताया कि अपनी तैनाती के दौरान मुख्य सचिव ने उनको मंत्री के पद तक पहुंचने की बात कही थी। आज उन्हीं के आशीर्वाद से वह इस पद पर पहुंचे। इस बात की पुष्टि करते हुए मुख्य सचिव ने कहा, प्रथम बार पंचायत राज मंत्री बनने पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह उनके पास आगरा पहुंचे। उस समय वह वहां के जिलाधिकारी थे। इनकी यही शिष्टता आगे बढ़ने में कामयाबी का प्रतीक है।
इस दौरान मंडलायुक्त, आईजी, जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, सूचना अधिकारी, उप जिला अधिकारी गोविंद मौर्य, क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अहिरवान सिंह, पूर्ति निरीक्षक ललित श्रीवास्तव, कोतवाल सतीश कुमार, राजनीतिक व्यक्तियों की ओर से मौजूदा चेयरमैन सैय्यद आबिद अली, ब्लॉक प्रमुख आलमपुर जाफराबाद आरती यादव, रामनगर की ब्लाक प्रमुख विजेता ठाकुर, मझगवां के ब्लाक प्रमुख यशवंत सिंह मंचासीन रहे। यहां पर निवर्तमान चेयरमैन संजीव सक्सेना, ब्लॉक आलमपुर बहेड़ी से रेंजर रविंद्र सक्सेना, डिप्टी रेंजर एके गंगवार, भाजपा जिला अध्यक्ष वीर सिंह पाल, इतिहासकार गिर्राज नंदन गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता महेश तिवारी, अवनीश तिवारी, संतोष पांडे, पूर्व सभासद कल्लू भाई, भाजपा युवा नेता शिवेक खंडेलवाल, व्यापारी नेता सुनील गुप्ता, अंतरराष्ट्रीय हिंदू जागरण मंच की ओर से अमित शर्मा, वेद पाल यादव, मित्र पाल सिंह, महिला मोर्चा से मीना मौर्य, सीमा सक्सेना सहित अन्य संगठनों व ग्रामीण अंचलों के ग्रामीण मौजूद रहे।