कलश यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गयी
अनिल ठाकुर
कानपुर (अमर स्तम्भ) बिठूर में स्थित मां पीतांबरा बंगला मंदिर में सोमवार से सात दिवसीय शिव पुराण महा कथा का शुभारंभ कलश यात्रा से हुआ। कलश यात्रा मंदिर परिसर से होकर बिठूर गंगा घाट तक गई। कलश में गंगा जल भर कर कलश यात्रा मंदिर में वापस आई। कलश यात्रा के बाद महिलाओ ने कलश को वेदी के पास स्थापित किया।कथावाचक धर्मेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने पूजन के साथ शिवपुराण कथा का शुभारंभ किया । कथा में परीक्षित की भूमिका में डा सुनील मंगल पांडेय, मनीषी पांडेय, बैठी, कथा में सर्वेश यादव, अनुज शास्त्री, रंजित पांडेय आदि ने पूजन किया। भक्तो ने कथा का श्रवण किया। कथा उपरांत भक्तो के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। प्रति दिन कथा तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी। भक्तो को मंदिर में रुकने की भी व्यवस्था है। मां बंगला पीतांबरा में भोजन की भी व्यवस्था भी है।