महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (दैनिक अमर स्तम्भ) / दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा में कानपुर सहोदय संगठन अन्तर्विद्यालयी हिन्दी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नगर के महाविद्यालयों के ओम प्रकाश पाठक रेनू दीक्षित राजेश तिवारी निर्णायक के रूप में उपस्थित रहें। सीएचएस विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति विज प्रतियोगिता की पर्यवेक्षिका रहीं। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती रचना मोहोत्रा भी उपस्थित रहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती जयन्ती मित्रा ने सभी का स्वागत किया। निर्णायकों के संबोधन के पश्चात् प्रधानाचार्या श्रीमती जयन्ती मित्रा ने प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा कर विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये हिन्दी वाद विजेता घोषित हुए। विवाद प्रतियोगिता में विजेता के रूप में डॉ वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशन सेन्टर पनकी एलेन हाउस रूमा को द्वितीय विजेता घोषित किया गया व पं दीनदयाल सनातन धर्म विद्यालय को तृतीय विजेता का पुरस्कार प्रदान किया गया। पक्ष में सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार अनन्या अवस्थी डॉ वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशन सेन्टर पनकी को दिया गया तथा विपक्ष में सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार आस्था शुक्ला आर्चीज हायर सेकेण्डरी ने प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण के पश्चात् प्रधानाचार्या श्रीमती जयन्ती मित्रा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया। प्रतियोगिता का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ।