महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (दैनिक अमर स्तम्भ) / आज दिनांक 25/07/023 को उत्तर प्रदेश कल्याणकारी व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष संदीप पांडेय के नेतृत्व में डीसीपी ट्रेफिक श्रीमती रवीना त्यागी से मिला और उनके समक्ष मोटरसाइकिल वाहनों को पनकी रोड की ओर जाने के लिए रास्ता देने की मांग कही तथा ई-रिक्शा और सब्जी ठेला वालों को यथा स्थान स्थानांतरित करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से रखी उत्तर प्रदेश कल्याणकारी व्यापार मंडल के द्वारा आवाहन किया गया था कि हमारे संगठन के पदाधिकारी व व्यापारी किसी भी प्रकार की बंदी में शामिल नहीं है हमारी वार्ता डीसीपी महोदया से हो चुकी है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि शनिवार के पहले पहले हम मोटरसाइकिल का मार्ग खोल देंगे और ई रिक्शा को रेलवे की जमीन की तरफ ट्रांसफर करेंगे रेलवे वालों से हमारी वार्ता चल रही है बहुत जल्दी अभी समाधान हो जाएगा ठेले वाले के लिए भी स्थानांतरित की योजना बनाई जा रही है हम निरंतर ड्रोन के माध्यम से नजर बनाए हुए हैं और इस समस्या का हल निकाल देंगे कि जाम भी न लगे और किसी भी व्यापारी का अहित ना हो हम किसी व्यापारी का अहित नहीं चाहते हैं हर हाल में व्यापारी का हित हो हम आपके साथ हैं। व्यापारी वर्ग ने भी उत्तर प्रदेश कल्याणकारी व्यापार मंडल का साथ देते हुए सामंजस बनाए रखा और गोवा गार्डन बिठूर रोड कल्याणपुर क्रॉसिंग के सामने जीटी रोड इंदिरा नगर रोड केडीए मार्केट बगिया क्रॉसिंग मार्केट पनकी रोड आदि दुकाने व्यापारियों ने खोली।
ज्ञापन देने वालों में से प्रमुख रूप से लकी वर्मा संतोष त्रिवेदी मणि तिवारी श्याम वर्मा आशू मिश्रा मनोज आदि लोग मौजूद रहे।