बांदा ब्यूरो चीफ मयंक शुक्ला
बांदा।। समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में बांदा-चित्रकूट जनपदों का संयुक्त प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाना है। 16 अगस्त से शुरू होने वाले दो दिवसीय शिविर के कार्यक्रम स्थल का चयन और तैयारियों की समीक्षा करने के लिए दो पूर्व एमएलसी यहां पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ पं.जेएन डिग्री कालेज समेत अन्य स्थलों का जायजा लिया।
शनिवार को पूर्व विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन और उदयवीर सिंह ने शहर के पं.जेएन डिग्री कालेज का भ्रमण किया और कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। बताया है कि 16 और 17 अगस्त को बांदा-चित्रकूट का संयुक्त प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाना है। शिविर में पार्टी के दिग्गज नेता और दोनों जिलों के कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। 16 अगस्त को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी यहां पहुंचेंगे और दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करेंगे।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादव दोनों जिलों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे। पं.जेएन डिग्री कालेज मैदान का भ्रमण करने के बाद दोनों नेता सपा कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियों का जायजा लिया।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष डा.मधुसूदन कुशवाहा, महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव नीलम गुप्ता, ओमनारायण त्रिपाठी विदित, पूर्व मंत्री शिवशंकर पटेल, कर्वी विधायक अनिल प्रधान, आशीष श्रीवास्तव, दिनेश यादव, शेखर शर्मा, अमित गुप्ता, प्रियांशु गुप्ता, लवी सिंह, मोहन साहू, अनमोल जड़िया, अबरार अहमद समेत तमाम सपाई मौजूद रहे!