इमरान खान
इटावा (दैनिक अमर स्तंभ)
इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र से निकलने वाला आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गोवंश से भरा कंटेनर ले जाया रहा था तभी उसको पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया था जिसमे दो लोग दिलशाद अहमद और सैफ को गिरफ्तार किया गया थे जिसमे फरार गोतस्कर सरगना आविद को अवैध तमंचा व कारतूस साहित ऊसराहार पुलिस पालन अड्डा गिरफ्तार किया गया था
वही फरार चला रहा अंतर्जनपदीय 15 हजार इनामी गोतस्कर के पीछे पुलिस लगी हुई थी जो शनिवार कि सुबह करीबन 2बजकर 25 मिनट पर पुलिस टीम थाना अध्यक्ष ऊसराहार विवेक कुमार सिंह थानाध्यक्ष चौबिया मंसूर अहमद उ0नि0 मंगल सिंह, उ0नि0 लोकेश सैनी, का0 कपिल कुमार, का0 अतुल कुमार, का0 सचिन कुमार, का0 सोनू चौधरी, का0 हेमराज, का0 चा0 संदीप कुमार, का0 दीपेन्द्र सिंह, का0 गोविंद कुमार ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को सुबह करीबन 2:25 पर सूचना मिली कि फरार चल रहा गोकश ऊसराहार थाना क्षेत्र के ग्राम नगला पछाय की ओर बाइक से जा रहा है। पुलिस ने घेरा बंदी कर दी। तभी नगला पछाय की पुलिया की तरफ से एक बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया। रोकने का इशारा करने पर गोकश ने पुलिस पर फायर कर दिया। तभी पुलिस से मुठभेड के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया
जिसकी की कल्लू खां पुत्र माजदार खां के रूप में हुई है।आरोपी थाना चांदपुर थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात का निवासी है। आरोपी के पास तमंचा, कारतूस व एक बाइक बरामद की गई। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, गौ तस्करी समेत 10 आपराधिक मामले ऊसराहार थाना व मूसानगर जनपद कानपुर देहात थाने में मामले दर्ज है