इमरान खान
इटावा/ताखा (दैनिक अमर स्तंभ)
शनिवार को अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने उपजिलाधिकारी ताखा देवेन्द्र कुमार पांडेय के साथ ऊसराहार थाने में आयोजित समाधान दिवस मे शिकायते सुनी समाधान दिवस मे दो शिकायते दर्ज की गई जिनमे एक शिकायत का निस्तारण भी कर दिया गया दूसरी शिकायत के समाधान के लिए टीम बना दी गई है अपर जिलाधिकारी अचानक ताखा की बडी गौशाला मुरचा टांडेहार का निरीक्षण करने पहुच गए गौशाला मे निरीक्षण के दौरान तीन गौवंसी घायल अवस्था मे बीमार पड़े थे जानकारी लेने पर डाक्टर शिवांगी पाण्डेय ने बताया कुछ दिन पहले ही ऊसराहार मे एक गौवंसी से भरा ट्रक पकडा गया था जिसमें तीन गौवंसी घायल अवस्था में मिले थे एडीएम ने सभी बीमार गौवंसियो का इलाज प्रतिदिन देखरेख के साथ करने के निर्देश डाक्टर को दिए उन्होंने कहा गौशाला मे साफ सफाई का पर्याप्त ध्यान रखा जाए जिन गौवंसी की मौत होती है उनका सम्मान के साथ अतिंम संस्कार किया जाए यदि लापरवाही बरती गई तो कारवाई तय है गौशाला से लगी जमीन को भी उन्होंने देखा तो लगभग एक बीघा जमीन पर हरी घास उगाई गई थी
उपजिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया गौशाला मे रहने वाले गौवंसियो के लिए गौशाला को 37 बीघा जमीन चरागाह की उपलब्ध कराई गई है अपर जिला अधिकारी ने साफ कहा जब पर्याप्त जमीन उपलब्ध है तो फिर जमीन का उपयोग कर उस पर हरी घास और चारा तैयार किया जाए जिससे जानवरों को भूसा के साथ हरा चारा भी मिल सके ग्राम प्रधान मुरचा रामसिंह से उन्होंने कहा पूरा जमीन पर चारा और हरी घास उगाई जाए गौशाला मे भूसा व दाना रखा हुआ मिला उन्होंने गौशाला मे सभी गौवंसियो की टैगिंग न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए टैगिंग कराने के निर्देश दिए हैं निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पांडेय सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे इससे पहले मुरचा गौशाला का निरीक्षण 28 जुलाई को मंडल सहायक निदेशक पशु पालन डाक्टर आर एन सिंह ने किया था निरीक्षण के समय उन्होंने गौशाला के रिकार्ड पंचायत सचिव द्वारा प्रस्तुत न करने पर गहरी नाराजगी जाहिर की थी