बांदा ब्यूरो चीफ मयंक शुक्ला
बांदा।ब्रह्म विज्ञान इ का अतर्रा बांदा में संस्कृत सप्ताह मनाया गया जिसके अंतर्गत सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत संस्कृत में गाये गये अध्यक्षता प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने तथा संचालन गिरजेश मिश्र ने किया अरुण कुमार सिंह , कमलेश कुमार, श्याम निगम ने सहयोग किया , बच्चों ने संस्कृत में श्लोक वाचन तथा गीत गायन किया प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने कहा कि संस्कृत विश्व की सबसे प्राचीनतम भाषा है तथा भारतीय सभी भाषाओं की जननी है यह वैज्ञानिक भाषा है जो हमे संस्कारवान बनाती है भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने के लिए हम संस्कृत के ज्ञान विज्ञान को समझने का प्रयास करें तथा व्यवहार में इस भाषा को लाये। यह भाषा पढने लिखने सुनने में भी मधुर है इसीलिए कहा गया है भाषासु मुख्या मधुरा दिव्या गीर्वाण भारती!